eAgenda Aaj Tak CM Special: e-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. दिल्ली किस तरह से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई अहम बातें बताई. हरियाणा के साथ संबंधों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच कोई तलवार नहीं खिंची है. अपना एक ही देश है. दिल्ली भी एक है. हरियाणा भी एक ही है. लोग अलग थोड़ी ही हैं. पूरा देश जब तक एकजुट होकर नहीं सोचेगा तब तक कोरोना खत्म नहीं होगा. देखें वीडियो.
Participating in a special session at E-Agenda Aaj Tak, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said, there is no conflict with the Haryana government. Our country is one, Delhi is one, Haryana is one, all are our people. If we have to fight Covid-19 we have to fight it by becoming one unit. Watch Arvind Kejriwal at E-Agenda Aaj Tak.