e-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की. e-एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कोरोना पॉजिटिव विधायक इमरान से मुलाकात और उसके बाद क्या हुआ, इस पर भी बात की. इमरान खेड़ावाला के संपर्क में आने की घटना पर सीएम रुपाणी ने कहा कि वे और दो लोग अहमदाबाद की परिस्थिति पर चर्चा के लिए आए थे. उसी दिन उन लोगों की रिपोर्ट आई थी.जिसके बाद सीएम रुपाणी ने अपने आप को अलग कर लिया था. दो दिन बाद सीएम की रिपोर्ट निगेटिव आई. देखिए वीडियो.
In the e-Agenda AajTak program, Gujarat CM Vijay Rupani also talked about how he came in contact with Corona positive MLA Imran and what happened after. CM Rupani said that the MLA and two more people had come to discuss the situation in Ahmedabad. After CM came to know about their infection, CM Rupani isolated himself. Watch video.