कोरोना से जंग के बीच सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने e-एजेंडा आजतक के तीसरे सत्र में शामिल हुए. आजतक के इस मंच पर आज मोदी सरकार के 17 मंत्रियों ने वर्तमान परिस्थितियों पर बातचीत की. वीके सिंह ने कहा- भारतीय सेना के तीनों अंग हमेशा तैयार हैं. मौसम विभाग का पीओके, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद का बुलेटिन जारी करना पाकिस्तान के लिए एक संदेश है. पूरा कश्मीर हमारा है. देखें वीडियो.
On Saturday,17 ministers of Narendra Modi cabinet attended eAgenda third session and discussed on the current circumstances. Union Minister of State for Road Transport and Highways VK Singh said, India sends a stern message to Pakistan through Indian Meteorological Department. Watch the video to know more.