लॉकडाउन के चलते इस बार एजेंडा आजतक को ई-एजेंडा आजतक के स्वरूप में पेश किया जा रहा है. ई एजेंडा में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेप टोपे शामिल हुए. कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा बुरा हाल महाराष्ट्र का ही है. ई-एंजेडा के मंच पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने राजेश टोपे से लॉकडाउन से लेकर धारावी में कोरोना के संकम्रण को लेकर कई सवाल पूछे. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन हो रहा है. केंद्र सरकार के गाइडलाइन का पालन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर नजर है. ग्रीन जोन और येलो जोन को लेकर जो भी गाइडलाइन आएगी, उसका पालन किया जाएगा. महाराष्ट्र का पूणे इलाके छोड़कर बाकी जगहों पर कोई दिक्कत नहीं है. इन इलाकों में केस बढ़ नहीं रहे हैं.कार्यक्रम के दौरान राजेश टोपे ने कोरोना के खिलाफ राज्य में चल रही तैयारियों पर भी बात की. इस वीडियो में देखें कोरोना काल में लॉकडाउन, धारावी और रमजान की चुनौतियों पर क्या बोले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री.