ई-एजेंडा आजतक में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भाग लिया. इस दौरान कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ राजस्थान के मंत्री ने अपना प्लान साझा किया. इस सत्र में एंकर अंजना ओम कश्यप ने रघु शर्मा से पूछा कि आखिर लॉकडाउन कोरोना से जंग में कितना जरूरी. एंकर अंजना ओम कश्यप ने राजस्थान में रह रहे दूसरे राज्यों के बच्चों के बारे में भी सवाल किया. इस सवाल के जवाब में रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार बच्चों का बहुत अच्छे से ख्याल रख रही है. रघु शर्मा ने ये भी कहा कि बिहार ही एक ऐसा राज्य है जिसने कहा हम अपने बच्चों को नहीं लेंगे. रघु शर्मा ने कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में भी बात की. इस वीडियो में देखें कोरोना के खिलाफ जंग में कहां खड़ा है राजस्थान.