आजतक पर आज ई-एजेंडा में सत्र 'राम'बाण से भागेगा कोरोना में योगगुरु स्वामी रामदेव ने इम्युनिटी बढ़ाने के रामबाण इलाज बताए. इसके अलावा चीनी वायरस, देसी इलाज में कोरोना के देसी इलाज पर चर्चा भी की. योगगुरु स्वामी रामदेव इम्युनिटी बढ़ाने के देसी इलाज और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्राणायाम बताए. उनका मानना है कि योग और आयुर्वेद के जरिए इम्युनिटी पावर बढ़ाई जा सकती है. गिलोए, तुलसी, काली मिर्च, हल्दी और अदरक का काढ़ा पीने से डायबिटीज के साथ कई अन्य रोगों से मुक्ति मिल सकती है. देखिए वीडियो.