कोरोना के कहर पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया, लेकिन इससे देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई. अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान करते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना लॉन्च की. आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कैसे होगा और इसके सामने क्या चुनौतियां हैं, इसी विषय को लेकर आयोजित ई-एजेंडा के मंच से केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी जुड़ीं. रोटी, कपड़ा और जहान! सत्र में मॉडरेटर अंजना ओम कश्यप के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भारत में PPE किट की अरबों की इंडस्ट्री कैसे खड़ी हुई.