कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया है. उद्योग-व्यापार, सब पूरी तरह ठप रहे. अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान करते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना लॉन्च की. आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कैसे होगा और इसके सामने क्या चुनौतियां हैं, इसी विषय को लेकर आयोजित e-एजेंडा आजतक के मंच पर मोदी सरकार के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हिस्सा लिया. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी आजतक के विशेष कार्यक्रम में कहा कि कोरोना के समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को पूरी मजबूती के साथ खड़ा रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है.हम आत्मविश्वास के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से तेल और गैस की मांग में 70 फीसदी तक की कमी आ गई है.