Advertisement

UP में सड़क पर रोज एक की जान लेता है सांड, वो कहते हैं नंदी है: अखिलेश का अटैक

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि UP में ट्रैफिक पुलिस में नई भर्ती हुई है, जो कि हर सड़क पर दिखाई दे रहे हैं. ये नई भर्ती है जिसकी वजह से हर दिन एक व्यक्ति की जान जा रही है. यहां अखिलेश सांड को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोल रहे थे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

आजतक G-20 कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने UP सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि UP में ट्रैफिक पुलिस में नई भर्ती हुई है, जो कि हर सड़क पर दिखाई दे रहे हैं. ये नई भर्ती है जिसकी वजह से हर दिन एक व्यक्ति की जान जा रही है. अखिलेश ने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं है जिस दिन उत्तर प्रदेश में किसी किसान की किसी गरीब की जान, किसी व्यापारी की जान उस नई भर्ती की वजह से न जा रही हो.  

Advertisement

यहां अखिलेश यादव सांड के मुद्दे पर बिना नाम लिए बोल रहे थे. अखिलेश ने कहा कि मैं नाम नहीं बोलना चाहता था. इनकी वजह से हादसों में बढ़ोतरी हुई है. अखिलेश ने सांडों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला कि सांडों को यह नंदी मानते हैं. अरे हम कैसे कह दें कि यह नंदी है जो हर रोज एक व्यक्ति की जान लेगा. 

सांड के मुद्दे पर खुल कर बोल रहे हैं अखिलेश

बताते चलें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव सांड के मुद्दे पर राज्य सरकार को लगातार घेर रहे हैं. हाल ही में विधानसभा में भी अखिलेश ने मुद्दा उठाया था. अखिलेश ने कहा था कि अगर कुछ नहीं हो सकता है तो कम से कम 'सांड सफारी' ही बना लें. उन्होंने कहा था कि लायन सफारी को ठीक नहीं कर पाए. आप इस पर काम क्यों नहीं कर रहे हैं. क्या आपके पास बजट की कमी है.

Advertisement

जी20 समिट की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

क्या लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश?

इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि हां लड़ना तो चाहिए. कहां से लड़ेंगे ये पार्टी तय करेगी. वाराणसी, कन्नौज या किस सीट से लड़ेंगे ये अखिलेश ने अभी स्पष्ट नहीं किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जहां से ये BJP के नेता कह दें वहां से चुनाव लड़ लूंगा. अखिलेश ने स्पष्ट किया कि वो चुनाव लड़ने को तैयार हैं. 

2024 को लेकर पूरी तैयारी- अखिलेश

2024 को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन के सभी नेता तैयार हैं. हमारी मीटिंग के बाद आपने 40 लोगों की मीटिंग बुलाई. ऐसे दलों को भाजपा ने बुलाया जिनका अस्तित्व तक नहीं है. अखिलेश ने कहा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसे कि इन छोटे दलों की जरूरत पड़ रही है.

अखिलेश ने कहा कि हमारे साथ जितने भी दल हैं वो अपने-अपने राज्यों में ताकतवर हैं. सीट एडजस्टमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. संयोजक चुनना बड़ा फैसला नहीं है. वो हम कर लेंगे. हमारे लिए फिलहाल बड़ा मुद्दा केंद्र सरकार को हराना है. अखिलेश ने कहा कि ये सभी सवाल कोई मायने नहीं रखते हैं. जो चीज सिर्फ मायने रखती है वो है सिर्फ भाजपा को हराना. हमें सिर्फ भाजपा से मुकाबला करना है. हम सीट शेयरिंग के मुद्दे पर समझौता करने को तक तैयार हैं. सपा हमेशा बड़ा दिल दिखाती आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement