Advertisement

कोविड में हम पहले देश थे जिसने वर्क फ्रॉम होम के बारे में सोचा और लागू किया- पीयूष गोयल

पीयूष गोयल के मुताबिक पीएम मोदी ने सबसे पहले 24 घंटों के अंदर एक्शन लेते वर्क फ्रॉम होम के ऑप्शन पर विचार किया और केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट कंपनियों से बात कर इसे तत्काल लागू करवाया. उन्होंने कहा कि हम वर्क फ्रॉ होम पर विचार करने वाले और लागू करने वाले पहले देश थे. 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आजतक G20 के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि G-20 अब एक आंदोलन बन चुका है. आज गांव-गांव में लोग जानते हैं कि अपने यहां कोई बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. पीयूष गोयल ने बताया कि भारत की सोच को दुनिया के सामने दर्शाना ही हमारा मकसद है. पीयूष गोयल ने बताया कि आज पूरी दुनिया भारत पर विश्वास करती है. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कोविड के दौर में वर्क फ्रॉम होम लागू कराने वाला फॉर्मूला पीएम मोदी ने ही दिया था. उन्होंने बताया कि भारत की पहल के बाद ही दुनिया ने वर्क फ्रॉम होम लागू किया. उन्होंने बताया कि हम पहले देश थे जिसने लॉकडॉउन और वर्क फ्रॉम होम की जरूरत समझते हुए सबसे पहले एक्शन लिया. पीएम मोदी ने एक दिन लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की थी और लोगों ने माना. इसके बाद वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया.

पीएम मोदी का आइडिया था वर्क फ्रॉम होम- गोयल 

पीयूष गोयल के मुताबिक पीएम मोदी ने सबसे पहले 24 घंटों के अंदर एक्शन लेते वर्क फ्रॉम होम के ऑप्शन पर विचार किया और केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट कंपनियों से बात कर इसे तत्काल लागू करवाया. उन्होंने कहा कि हम वर्क फ्रॉ होम पर विचार करने वाले और लागू करने वाले पहले देश थे. 

Advertisement

G-20 पर राजनीति नहीं

पीयूष गोयल ने कहा कि यह ऐसा इवेंट है जिसमें राजनीति नहीं हुई. चाहे किसी भी पार्टी की राज्य में सरकार हो सभी ने G-20 के इवेंट में पूरा सहयोग किया. पीयूष गोयल ने बताया कि सभी राज्यों से हमें इस कार्यक्रम के लिए पूरा सहयोग मिला है. कुछ नेताओं को नजरअंदाज किया जाए तो यह इवेंट अच्छे ढंग से हो रहे हैं. 

G-20 से टूरिज्म को बढ़ावा

पीयूष गोयल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के बाद देश को तो फायदा हो ही रहा है, साथ ही राज्यों को भी बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में G-20 बैठक के बाद टूरिज्म को बढ़ावा मिला है. इस तरह के कार्यक्रम के बाद होटल इंडस्ट्री को भी फायदा मिल रहा है, जो कि कोरोना काल में नुकसान में थी.

'चुनाव के दृष्टिकोण से ना देखें जी-20' 

गोयल से यह भी पूछा गया कि पीएम मोदी अपने भाषण में जी-20 को लेकर उपलब्धि बताते हैं. क्या यह प्रचार का हिस्सा रहेगा? गोयल ने कहा, यह चीज को चुनाव के दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए. यह कुछ पार्टी को डुबो देती है. उनकी यह हालत हो जाती है कि नेता विपक्ष चुनने के लिए भी सीटें नहीं आती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement