Advertisement

आजतक G20 समिट: नेहरू ने महंगाई के लिए कोरिया को जिम्मेदार बताया था, हम ऐसे बहाने नहीं बनातेः पीयूष गोयल

आजतक जी20 समिट हिस्सा लेते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंहगाई को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मंहगाई को लेकर बाहने नहीं बनाती हैं. आप पिछले आप 75 वर्षों का डाटा निकालिए. हमने मंहगाई को नियत्रंण में किया हैं. टमाटर के बढ़ते दामों पर कहा कि देश में ज्यादा बारिश होने के कारण दाम बढ़े.

पीयूष गोयल पीयूष गोयल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

आजतक जी20 समिट में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि हमारी सरकार मंहगाई को लेकर बाहने नहीं बनाती हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि भारत में मंहगाई कोरिया के कारण हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों का डाटा निकालिए. हमारी सरकार में मंहगाई में नियत्रंण में हैं. आज देश में ब्याज दर कम है. ये घटती मंहगाई का ही सबूत हैं. टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर उन्होंने कहा कि टमाटर की पैदावार वाले राज्यों में ज्यादा बारिश हुई. इस कारण देश में टमाटर के दाम बढ़े. मगर, पिछले कुछ दिनों में सरकार की कोशिशों के कारण टमाटर के दामों में कमी आई हैं.

Advertisement

मणिपुर में हमने शांति स्थापित की- पीयूष गोयल

मणिपुर के मुद्दें पर पीयूष गोयल ने कहा कि मणिपुर एक सवंदनशील प्रदेश हैं. हमने वहां शांति स्थापित की हैं. सभी वर्गों को साथ लाने की कोशिश की हैं. पहली बार वहां 24 घंटे में जवान पहुंचे और तीन-चार दिन में शांति स्थापित हुई है. कोर्ट के फैसले के कारण लोगों में गलत फहमियों हुई और इस कारण वहां हिंसा हुई. 

'I.N.D.I.A अलायंस से कोई फर्क नहीं पड़ता'

2024 का चुनाव I.N.D.I.A बनाम NDA के बीच होने के सवाल पर गोयल ने कहा, इंतजार करना चाहिए. अभी समय है. मोदीजी, बीजेपी और एनडीए के लिए देशभर में प्यार देखने को मिल रहा है. पिछले 9 वर्ष के कामों का आकलन किया जाए तो 2024 में बड़े निर्णायक बहुमत से एनडीए जीत रही है. वो इतने विवादों में घिरे हुए हैं. तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक तक में आमने-सामने हैं. इस गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement

'दूसरे राज्यों में वोट नहीं दिलवा पाएंगे अखिलेश-ममता'

गोयल ने कहा, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल तक सीमित हैं और अखिलेश यादव यूपी तक ही सीमित हैं. अपने राज्यों के अलावा दूसरे प्रदेशों में एक वोट नहीं दिलवा पाएंगे. नीतीश कुमार का तो बिहार में ही कोई वोट नहीं रह गया. पीएम मोदी का कद और विश्वसनीयता के आधार पर बीजेपी पिछली बार से भी ज्यादा सीटों से जीत रही है. देश में फिर स्थिर और ईमानदार सरकार बनने जा रही है. गरीबों का कल्याण होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement