Advertisement

उन दिनों भ्रष्टा'चार' भ्रष्टा'सोलह' बन गया था... UPA सरकार पर राजनाथ सिंह का निशाना

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने देश में भ्रष्टाचार की चुनौती स्वीकार की और उसमें हम बदलाव लाए हैं. पिछले एक दशक में काफी फर्क देश ने देखा है. राजनाथ सिंह ने UPA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन दिनों 'भ्रष्टाचार' चार न रहकर 'भ्रष्टाआठ' बन गया था. फिर धीरे-धीरे यह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आजतक G-20 कार्यक्रम में शिरकत कर देश को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत राजनाथ सिंह ने नए भारत से की. उन्होंने बताया कि भारत नया देश कैसे हो सकता है. सिंह ने बताया कि 1947 के बाद जब देश की पूरी राजनीतिक स्थिति बदली तब कह सकते हैं कि नए भारत का निर्माण हुआ. ठीक वैसे ही जब हम नए भारत की बात करते हैं तब हम इस दौर को याद करेंगे. रक्षा मंत्री ने बताया कि 2014 के बाद देश में कई तरह के बदलाव हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह बदलाव दूरगामी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि देश में सारे बदलाव 2014 के बाद ही हुए. इस भारत में 1947 के बाद से ही बदलाव हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1991 में भी देश ने आर्थिक बदलाव देखा. तब पीवी नरसिम्हा राव पीएम थे. इसके बाद अटल जी के नेतृत्व में पोखरण परीक्षण कर भी देश ने बदलाव देखे. इसके बाद 2011 आते-आते देश को बदलाव की जरूरत लगी. फिर बदलाव हुआ और निरंतर हमारी सरकार चल रही है.

'भ्रष्टाचार इतना था कि भ्रष्टासोलह हो गया था...'

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने देश में भ्रष्टाचार की चुनौती स्वीकार की और उसमें हम बदलाव लाए हैं. पिछले एक दशक में काफी फर्क देश ने देखा है. राजनाथ सिंह ने UPA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन दिनों 'भ्रष्टाचार' चार न रहकर 'भ्रष्टाआठ' बन गया था. फिर धीरे-धीरे यह 'भ्रष्टासोलह' हो गया था. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की चर्चा तब भी होती थी लेकिन हमने जिस कठोरता से भ्रष्टाचार पर काबू पाया है, वो अभूतपूर्व है. 

Advertisement

'काले धन के खिलाफ एक्शन जारी'

रक्षा मंत्री ने बताया कि हमें नए भारत का निर्माण करना था. इसके लिए नए संसाधनों की जरूरत है और नए संसाधन तभी एकत्र हो सकते हैं जब काले धन पर लगाम लगे. सरकार में आने के बाद हमने देखा कि कैसे मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए देश की जनता का हक मारा जा रहा है. राजनाथ सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि कई भ्रष्टाचारी काले धन को जमा करके अलग-अलग तरीकों से उसका इस्तेमाल करते थे. रक्षा मंत्री ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई कर रही है. रक्षा मंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि जो लोग उस वक्त ब्लैक मनी की लॉड्रिंग यानी धुलाई कर रहे थे, आज उन लोगों की लॉन्ड्रिंग सरकार कर रही है. उन्होंने बताया कि हमारे नए भारत के विजन में कोशिश है कि भ्रष्टाचार को भ्रष्टाजीरो बना सकें. 

जी20 समिट की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

अब 100 मेडल का लक्ष्य रखता है भारत...

राजनाथ सिंह ने बताया कि नया भारत अपने लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर रहा है. पहले जो कभी ओलंपिक में 2-3 मेडल आते थे, तो हम कहते थे कि अगली बार 6 मेडल लाएंगे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब हम अपने राष्ट्र के लिए 100 मेडल लाने का लक्ष्य रखते हैं. अगर यह टारगेट पूरा नहीं होता है तो हम अगली बार 200 मेडल का लक्ष्य रखते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि नए भारत की चेतना है. 

Advertisement

G-20 से भारत को क्या हासिल?

G-20 के नेतृत्व के इस सालभर के कार्यक्रम में भारत की उपलब्धि क्या रही? इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि विदेशी करीब से भारत को देख रहे हैं और अभी भी देखेंगे. उन्होंने बताया कि वैसे भी भारत के प्रति दुनिया का रवैया बदला है. रक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने कई देशों में जाकर यह महसूस किया कि भारत के लिए कई देशों की छवि में अब बदलाव आया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement