नई दिल्ली में आजतक के G-20 समिट का मंच सजा है. इसमें कई दिग्गजों ने शिरकत की. इसी क्रम में आजतक के इस खास कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस दौरान अखिलेश ने 'G20 का चुनाव कनेक्शन' और 2024 का पॉलिटिकल मैनेजमेंट सभी मुद्दों पर राय रखी.
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on Saturday raised questions over no G20 event being held in Manipur. Addressing the Aaj Tak G20 Summit, he attacked PM Modi and BJP.