नई दिल्ली में आजतक के G-20 समिट का मंच सजा है. इसमें कई दिग्गजों ने शिरकत की. इसी क्रम में आजतक के इस खास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. इस दौरान धामी ने नकल विरोधी कानून और UCC समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, on Saturday, said that it was impossible to contest an election in the country without Narendra Modi as the Prime Minister had "achieved so many things" during his 9-year term.