भारत घुट रहा है. हर तीन मिनट पर प्रदूषण ले रहा है एक बच्चे की जान. छीन लेगा हर दिल्लीवाली से उसके 17 साल. हम ताजी हवा के लायक हैं. वायु प्रदूषण के खतरे को रोकने के लिए एक साथ आओ. जुड़िए हमारी मुहिम के साथ, हमें सांस लेने दो.