Advertisement

हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- महिलाओं की सुरक्षा जरूरी

14 सितंबर को बेंगलुरु में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2024 में अनन्या ने अपने बेबाक अंदाज से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि हर इंडस्ट्री में हेमा कमेटी जैसी समिति होना बहुत महत्वपूर्ण है. जहां महिलाएं एक साथ आती हैं और कुछ ऐसा शुरू करती हैं.

अनन्या पांडे अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2024 यूथ समिट में एक्ट्रेस अनन्या पांडे खुलकर अपनी बात रखती दिखीं. उन्होंने इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाया. अनन्या ने हेमा कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए इंडस्ट्री में ऐसी ही संस्था स्थापित करने की बात सामने रखी. 

महिलाओं की सुरक्षा पर बोलीं अनन्या 
14 सितंबर को बेंगलुरु में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2024 में अनन्या ने अपने बेबाक अंदाज से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि 'हर इंडस्ट्री में हेमा कमेटी जैसी समिति होना बहुत महत्वपूर्ण है. जहां महिलाएं एक साथ आती हैं और कुछ ऐसा शुरू करती हैं. मुझे लगता है कि ऐसा करने से निश्चित रूप से कुछ बदलाव हुआ है. जैसा कि आप जानते हैं और देख भी सकते हैं कि अब लोग कम से कम इस समस्या के बारे में बात तो कर रहे हैं. पर अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है. अभी भी बहुत बड़ी लड़ाइयां लड़नी हैं.'

Advertisement

अनन्या आगे कहती हैं कि 'कुछ प्रोडक्शन हाउस और फिल्म निर्माताओं ने सेट पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाएं हैं. उन्होंने अपनी नीतियों में बदलाव किया है. देखती हूं कि आज हमारे कॉन्टैक्ट लिस्ट में कुछ ऐसे हेल्पलाइन नंबर हैं, जो महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं. मुझे लगता है कि ये बहुत जरूरी भी है. यहां तक कि हमारी कॉल शीट में भी हेल्पलाइन नंबर हैं, जिस पर आप कभी भी कॉल कर सकते हैं. भले ही आप गुमनाम रूप से शिकायत करना चाहें, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये समस्या सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही है. मुझे लगता है कि ये चीज हर जगह, हर फील्ड में है. इसलिए जरूरी है कि हम इस पर जल्द से जल्द काम करें.' 

महिलाओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है
एक्ट्रेस ने कहा कि 'कम से कम किसी चीज के लिए तो खड़े हों. ये बहुत महत्वपूर्ण है. हर चीज के बारे में भले ही बात मत कीजिए. लेकिन अगर आपको लगता है कि इस पर बोलना जरूरी है, तो उस पर जरूर बात कीजिए. जैसे मेरे लिए महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है. मैं हमेशा इसके बारे में बात करती हूं. इसके बारे में सिर्फ बोलना ही नहीं है, बल्कि हमें इस पर काम भी करना चाहिए.' 

Advertisement

अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में अमेजन प्राइम पर उनकी सीरीज 'कॉल मी बे' रिलीज हुई है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement