Advertisement

India Today e-Mind Rocks 2020: पापा के पास था चेतक स्कूटर, बादशाह के पास कारों का काफिला!

India Today e-Mind Rocks 2020 में बादशाह ने अपनी पसंदीदा कार के बारे में बताया. आज बादशाह के पास रॉल्स रॉयस जैसी लग्जरी कार भी है, लेकिन वो उनकी पहली पसंद नहीं है.

India Today e-Mind Rocks 2020: बादशाह India Today e-Mind Rocks 2020: बादशाह
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

क्या आपको पता है कि बादशाह की पसंदीदा कार कौन सी है और अब वह कौन-कौन सी कारों के मालिक हैं? बादशाह ने इन सभी सवालों के जवाब इंडिया टुडे के यूथ फेस्ट ई माइंड रॉक्स में दिए. मॉड्रेटर सुशांत मेहता के साथ बातचीत में बादशाह ने बताया कि आज भी उनकी सबसे पसंदीदा बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट है, लेकिन उन्होंने अपनी पसंदीदा कार के बारे में बताया.

Advertisement

बादशाह ने बताया, 'मेरी मां पंजाब से हैं और मेरे पिता हरियाणा से हैं. हमारे यहां बुलेट अनिवार्य होती है. मेरे पिता जी के पास अभी भी चेतक स्कूटर है. फिर मारुति 800 से ज़ेन आ गई. मेरे चाचा थोड़े मटरगस्ती वाले इंसान थे तो वो हमारे परिवार के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने बुलेट खरीदी थी. मैं चुपके से ले जाता था, मेरे चिन पर अभी भी निशान है बुलेट की बैक किक का.'

अब बादशाह से जब उनकी गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे पास स्विफ्ट से लेकर रॉल्स रॉयस तक सारी कारें हैं. मेरी पसंदीदा कार अभी भी ज़ेन है और शुरुआत में लॉन्च हुई थी.'

मैथ्स के टीचर पर लिखा था बादशाह ने पहला रैप, सुनाया मजेदार किस्सा

यो यो हनी सिंह के साथ क्यों हुआ पंगा, बादशाह ने बताई वजह

Advertisement

पांचवी क्लास में हुआ था बादशाह को पहला प्यार-

आज तो बादशाह की लाखों लड़कियां फैन हैं, लेकिन बादशाह को पहला प्यार पांचवी क्लास में हुआ था. बादशाह ने अपने पहले प्यार का नाम तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने ये जरूर बता दिया कि तब वह पांचवीं क्लास में थे जब उन्हें पहली बार प्यार हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement