Advertisement

India Today e-Mind Rocks 2020: सलोनी के यूट्यब पर आने से क्यों खुश हुईं उनकी मां, नजमा आपी ने बताया

इंडिया टुडे के यूथ फेस्ट ई माइंड रॉक्स में सलोनी ने बताया कि उनकी मां ने भी इस संघर्ष में उनका काफी साथ दिया है. सलोनी गौड़ ने बताया कि ईद के दिन उन्हें अपने नज़्मा आपी वाले किरदार का आइडिया आया था.

सलोनी गौड़ सलोनी गौड़
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

इंडिया टुडे के यूथ फेस्ट ई माइंड रॉक्स में यूट्यूब और कॉमेडियन सलोनी गौड़ भी शामिल हुईं. सलोनी आज एक जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की है. सलोनी ने बताया कि वह यूट्यूब के बारे में तो ज्यादा जानती भी नहीं थी, लेकिन अचानक उनकी यूट्यूब पर भी एंट्री हुई और इस बात से उनकी मां भी बहुत खुश थीं.

Advertisement

सलोनी गौड़ ने बताया, 'मुझे कोई आइडिया नहीं था. जब मेरी वीडियो वायरल होनी शुरू हुई तो मैंने खुद ही यूट्यूब चैनल बना लिया था क्योंकि लोग मेरी वीडियो ही यूट्यूब पर डालने लगे थे. तो मैंने कहा कि फिर यूट्यूब पर ही आया जाए.'

सलोनी ने बताया, 'मेरी मां ज्यादा एक्साइटेड थीं कि चलो अब यूट्यूब पर आ गई है तो पैसा आएगा. क्योंकि उन्हें सिर्फ इतना पता है कि पैसा सिर्फ यूट्यूब से आ सकता है. मेरी मां भाई को कहती रहती थीं कि इसका चैनल मोनिटाइस कर दो. फिर एक दिन फाइनली सब हो गया और मेरी मां काफी खुश हैं.'

कैसे आया नज़्मा आपी का आइडिया-

सलोनी ने बताया, 'ये 2018 की बात है उस दिन ईद थी. मैंने एक वीडियो बनाने का निर्णय किया. मैंने एक मुस्लिम महिला का किरदार बनाने का फैसला किया. तो मैंने सोचा क्यो न नज्मा आपी की तरह ही करते हैं. मैंने पहली वीडियो ईद पर ही शेयर की थी. अब दोबारा ईद आने वाली है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement