Advertisement

Mind Rocks18: फ्यार क्या है? तापसी पन्नू ने बताया 'फ' से...

मनमर्जियां  की रूमी यानि की तापसी पन्नू ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में कई बातें कही. उन्होंने फ्यार का मतलब भी बताया. 

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

इंडिया टुडे 'माइंड रॉक्स' 2018 में मनमर्जियां की रूमी यानि की तापसी पन्नू ने अपने करियर को लेकर खूब बातें की. इस दौरान तापसी ने अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म के एक शब्द "फ्यार" का मतलब भी बताया. युवाओं के बीच फ्यार की आजकल बहुत चर्चा है.

सेशन मॉडरेट कर रही प्रीति चौधरी के सवालों पर तापसी ने बेबाकी से जवाब दिया. मनमर्जियां के लिए अमिताभ से मिले खत के बारे में उन्होंने कहा - "अब उन्हें कि‍सी और अवॉर्ड की जरूरत नहीं है. मुझे पिंक के दौरान भी खत मिला था, लेकिन उस फिल्म में वह खुद भी थे. इसलिए मैंन बिग बी से पूछा कि आप मुझे मेरी लीड रोल वाली फिल्मों के लिए कब खत भेजेंगे. उन्होंने बोला था कि वो वक्त जब आएगा तब. जब तुम्हारी अदायगी असरदार होगी तब."

Advertisement

तापसी ने कहा, "अब मैं वाकई बिग बी से मिले मनमर्जियां के खत से खुश हूं. ये मेरे लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड है. मनमर्जियां के लिए मुझे शबाना मैम का भी फोन आया था इसके अलावा इन सब के बीच एक कॉम्पलीमेंट मुझे सबसे अच्छा लगा."

तापसी ने बताया, "एक लड़की अपनी क्लास बंक करके सुबह 8 बजे का शो देखने जाती है. उस लड़की ने मुझे बताया कि उसने एेसा इसलिए किया क्योंकि वो रूमी है. लड़की का कहना था कि मैंने स्क्रीन पर उसकी जिंदगी को जि‍या है."

फ्यार क्या होता है?

मनमर्जिंया फिल्म से फ्यार शब्द खूब चर्चा में है. तापसी से जब इसका मतलब जानने की कोशि‍श की गई तो उन्होंने ऑडियंस से पहले इसका मतलब पूछा. फिर एक लाइन में जवाब दिया- "जो फ से शुरू होता है उसे फ्यार कहते हैं." तापसी बोलीं- "इसका पूरा मतलब जानने के लिए दर्शकों को फिल्म देखनी होगी."

Advertisement

मनमर्जियां जैसे फिल्म चुनने को लेकर तापसी ने कहा, "लव ट्राइएंगल पर पहले कई फिल्में बनी हैं. शायद मनमर्जियां की तुलना हम दिल दे चुके सनम से भी हो रही है. लेकिन इस लव ट्राइएंगल में लड़की बेचारी नहीं बल्कि बेमिसाल है. रूमी जो करना चाहती है वो करती है. उसे पता है ये गलत है, लेकिन फिर भी करती है. उसे उसके फैसलों पर रोना नहीं आता और वो काफी बोल्ड है. तापसी ने कहा कि इस कहानी में लड़की को स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है और उनके इस किरदार को हां करने की वजह भी यही है."

दिल्ली की हूं इसलिए मिली कई फिल्में

तापसी ने अपने करियर की शुुरुआत के बारे में बात की. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की स्टूडेंट कैसे एक्ट्रेस बनीं इस पर उन्होंने मजेदार बातें शेयर की. तापसी ने बताया - "एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री में हुई. खास बात ये कि तब वह इस प्रोफेशन को लेकर इतनी गंभीर नहीं थी. लेकिन जब उनकी पहली तेलुगू फिल्म को 6 अवॉर्ड मिले तो उन्होंने एक्टिंग को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया."

तापसी ने कहा - "वह दिल्ली से हैं तो शायद उन्हें फिल्में मिलती गईं. हालांकि उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट बेबी के 10 मिनट का एक्शन सीन रहा. पिंक में उनके दमदार किरदार ने भी उन्हें पहचान दिलाने में काफी मदद की. " तापसी ने ऑफर हो रहे रोल्स पर कहा, "मुझे बोल्ड रोल्स ऑफर नहीं होते. एक जुड़वा 2 को छोड़ दिया जाए. पिंक और बेबी के बाद से मुझे स्ट्रॉन्ग रोल मिले. ऐसा नहीं है कि मैं हॉट नहीं हूं. मैं बहुत हॉट हूं(हंसते हुए)."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement