Advertisement

पीएम पद पर तेजस्वी का बड़ा बयान- ज्यादा सीटें जीते तो हम करेंगे दावेदारी

इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंड रॉक्स के मंच से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और आरएसएस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हम उस विचारधारा के खिलाफ हैं. जो देश में जहर फैलाने का काम करती है.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंड रॉक्स 2018 में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ज्यादा सीटें जीतने पर हमारी पार्टी प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश करेगी. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि युवाओं का भविष्य राजनीति से तय होता है, इसलिए मैं युवाओं से अपील करूंगा कि वे राजनीति में आएं.

Advertisement

साथ ही तेजस्वी ने कहा, 'नौजवानों को राजनीतिक और सामाजिक रूप से जागरूक रहना चाहिए. आज हर नौजवान को सरकार से सवाल पूछना चाहिए.' इस बीच एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस पार्टी को ज्यादा सीटें मिलेंगी वही पीएम पद की दावेदारी पेश करेगी, अगर हमें ज्यादा सीटें मिलीं तो हमारी पार्टी पीएम पद के लिए दावा पेश करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी यही बात कही है. गौरतलब है कि मई 2018 में राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलता है, तो वह प्रधानमंत्री बनेंगे.

तेजस्वी ने आगे कहा कि मैं 29 साल का हूं और लोगों का प्यार मिला तो 50 साल तक राजनीति करूंगा. इस दौरान हमें भी बहुत मौके मिलेंगे. इस बीच 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के जवाबी उम्मीदवार के नाम पर तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के खिलाफ मोदी अकेले नहीं हैं, उन्होंने 40 पार्टियों से गठबंधन किया है.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा, 'लोगों को झूठ बोलने वाला चेहरा पसंद नहीं है. सरकार चलाने के लिए नीति, नियम और नीयत होनी चाहिए, जो मोदी जी में नहीं है. मोदी जी अकेले तो हैं नहीं, उन्होंने 40 पार्टियों से गठबंधन किया है.' इस दौरान तेजस्वी ने आरएसएस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हम मोदी के खिलाफ नहीं हैं, हम आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ हैं. जो देश में जहर फैलाने का काम करती है, हम उस विचारधारा के खिलाफ हैं.'

क्या पीएम मोदी को महागठबंधन हरा पाएगा, सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा, 'मोदी जी को हराने के लिए महागठबंधन की जरूरत नहीं है. देश की जनता उन्हें हराएगी. मीडिया को एनडीए का नाम लेना चाहिए, मोदी जी का अकेले नाम क्यों लेते हैं.' पीएम पद की दावेदारी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समय आने पर हमारे उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी. पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को कौन जानता था, लेकिन उन्होंने मोदी जी से अच्छा काम किया. इकॉनोमी, जीडीपी को सुधारा और मोदी जी ने उसे गिरा दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement