इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में शनिवार को शाहिद कपूर ने बेबाकी से बातचीत की. शाहिद ने सिनेमा के कंटेंट में बदलाव होते रहने की बात कही. उन्होंने कहा, "एक जैसे अभिनय से लोग ऊब जाते हैं. इसलिए नयापन जरूरी है." सिनेमा में नए-नए विषयों पर फिल्में बनाने को अच्छा संकेत माना. शाहिद अपने करियर में कई तरह की भूमिका कर चुके हैं. अब "बत्ती गुल और मीटर चालू" में एक अलग भूमिका निभाते नजर आएंगे.
India today mind rocks 2018 shahid kapoor dance on his film song saree ke fall sa from film R Rajkumar.
India today mind rocks 2018 shahid kapoor dance on his film song saree ke fall sa from film R Rajkumar.