इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट में जुबिन नौटियाल ने एक खूबसूरत गीत गाया. गाने के बाद जुबिन ने अपनी जिंदगी के बारे में बता की. उन्होंने कहा कि मैंने MBA किया. मैंने जिंदगी में बहुत कुछ ट्राई किया. आखिरी एक घंटे सोने से पहले जो होता है उसमें मैं अकेले गिटार पर गाने बजाया करता था. उसी की वजह से मैं आज यहां हूं. जिंदगी कुछ तो बता मेरा पसंदीदा गाना है. उत्तराखंड के रहने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड अपने गांव की वजह से जाना जाता है. यहां पर 7000 गांव खाली हो चुके हैं. मैं ये मुद्दा उठा रहा हूं और कई लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं मुंबई गया तो मेरा सपना था कई दिग्गजों के साथ काम करने का. आज मैं सबके साथ काम कर चुका है.