लखनऊ के होटल ताज में 'उत्तर प्रदेश विकास पंचायत' सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई, जो रात 8 बजे तक चलेगी. कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी में नकल की घटनाओं में कमी आई है. परीक्षा के दौरान धारा 144 का कढ़ाई से पालन किया गया. 60 लाख में से 5 लाख 76 हजार छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. कुछ लोगों ने शिक्षा का व्यापार बना लिया है. यूपी की शिक्षा में बदलाव होगा. यूपी में शिक्षा के व्यवसायीकरण पर लगेगी रोक.