उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आजतक पंचायत के महामंच से जनता से मुखातिब हुए. आजतक संवाददाता ने जब उनसे सीएम बनने की कहानी पूछी तो उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस बात का एकदम अंदाजा नहीं था कि वे इस पदभार को संभालेंगे. योगी आदित्यनाथ के मुताबिक वो 14 मार्च को वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन जाने की तैयारी में थे. लेकिन 10 मार्च को प्रधाममंत्री दफ्तर से उनका पासपोर्ट वापस हो गया. योगी के मुताबिक इससे उन्हें निराशा हुई. पीएम का कहना था कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. लिहाजा उनकी जरूरत प्रदेश में होगी. लिहाजा वो गोरखपुर वापस चले आए.