सफाईगीरी 2019 कार्यक्रम में कैलाश खेर ने मंच पर गानों से सुरों का समां बांधा. इसी के साथ शिरडी मंदिर को Cleanest Religious Place Award मिला है. ये अवार्ड चेयरमैन सुरेश हवारे को देकर सम्मानित किया गया. सुरेश हवारे न्यूक्लियर साइंटिस्ट रह चुके हैं. इस मंदिर में करीब 3.50 टन फूल रोज चढ़ाया जाता है. अब इन फूलों से अगरबत्ती बनाया जाता है. वहीं, community mobilizer award डॉक्टर कमलकर को देकर सम्मानित किया गया. देखें वीडियो.