'आजतक' के 'सलाम क्रिकेट-2018' के दूसरे सेशन 'स्पिन इज किंग' में पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने भाग लिया. उन्होंने उस वाकये को याद किया, जब उन्होंने सचिन को छक्का मारने की चुनौती दी थी. जिसका 16 साल के सचिन ने अपने बल्ले से भरपूर जवाब दिया था.
In the second session Spin Is King of Salaam Cricket-2018 in Dubai. Pakistan Leg Spinner abdul qadir took part in this program and says that he remember how Sachin Tendulkar shot sixes on his balls.