सलाम क्रिकेट-2018 के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उस मैच की यादें साझा कीं, जब भारत ने पाकिस्तान को 87 रनों पर ढेर कर रोमांचक जीत हासिल की थी. दरअसल, मार्च 1985 में शारजाह में खेले गए रॉथमेंस कप के पहले ही मैच में भारत की टीम महज 125 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने इसके बाद अपनी शानदार फील्डिंग ओर गेंदबाजी के सहारे पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. देखिए वीडियो-
Eleven legends including Sunil Gavaskar, Wasim Akram, Madan Lal, Habibul Bashar, Muttiah Muralitharan, Younis Khan, Misbah-ul-Haq, Mohammad Azharuddin, Abdul Qadir, Harbhajan Singh and R Ashwin regaled the Salaam Cricket 2018's audience with some interesting tales from their cricket careers.