लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य सुनीव गावस्कर ने लॉर्ड्स के मैदान से जुड़ी यादें साझा की. उन्होंने बताया कि इस मैदान पर खेलने का एक अलग ही रोमांच होता है. साथ ही उन्होंने 1983 के विश्व कप जीतने के बाद की यादें में ताजा की. उन्होंने बताया पहला विश्व कप जीतने के बाद टीम इस कदर जश्न में डूब गई थी कि जब होटल पहुंचे तो खाना खत्म हो चुका था. उन्होंने बताया कि लॉर्ड्स के मैदान पर जश्न मानने के बाद होटल लौटने पर किचन 9 बजे रात को बंद हो चुका था और फिर टीम को भूखे ही सोना पड़ा.