लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने क्रिकेट और उससे जुड़े किस्सों पर दिलचस्प बातचीत की. सचिन को उन्होंने दुनिया का महानतम बल्लेबाज बताया तो कोहली की भी खुलकर तारीफ की. वॉर्न ने सचिन के साथ अपने शुरुआती मुकाबलों की यादें साझी की.
शेन वॉर् ने टेस्ट क्रिकेट को असल क्रिकेट बताते हुए इसपर ध्यान देने की भी अपील की है. उन्होंने दुनिया भर में स्पिन के खिलाफ एरोन फिंच सबसे उम्दा बल्लेबाज बताया है. भारतीय दर्शकों की तारीफ करते हुए कहा कि इंडिया में खेलना हमेशा सुखद अनुभव रहता है.