लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और माइकल क्लार्क एक मंच पर मौजूद थे. तीनों दिग्गजों चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे प्रबल दावेदार टीम का जिक्र किया. इस पर वॉर्न ने चुटकी लेते हुए सौरव गांगुली से कहा- अगर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराता है, तो गांगुली को एक दिन के लिए ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहननी होगी और अगर इंग्लैंड जीतता है, तो वह खुद इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे. दोनों ने एक-दूसरे की चुनौती स्वीकार कर ली है.