लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट के मंच पर दुनिया के सफलतम क्रिकेट कप्तान एक साथ जुटे. सुनील गावस्कर ने कहा वेस्टइंडीज को झटका लगा, वह 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया, उम्मीद है अगली बार वह जरूर वापसी करेगा. उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों की वर्तमान पीढ़ी हमारी पीढ़ी की तुलना में ज्यादा फिट है.
गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारी पीढ़ी के क्रिकेटर्स के 6 नहीं 12 सिक्स पैक एब्स होते थे. आखिरी सत्र में हबीबुल बशर, कुमार संगकारा, रमीज राजा, आमिर सोहेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, ग्रीम स्मिथ, सुनील गावस्कर, ब्रेंडन मैक्कुलम और नासिर हुसैन ने हिस्सा लिया.