आज तक के मंच 'सलाम क्रिकेट-2018' पर सोमवार को क्रिकेट के दिग्गज जुटे. दुबई में इस खास कॉन्क्लेव के पहले सेशन 'दिग्गजों की नजर से' में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने हिस्सा लिया. सुनील गावस्कर ने उस जमाने को याद किया, जब उनकी मूछ होती थी. उन्होंने मूंछ रखने की वजह का खुलासा किया.
Crickets legendary former Indian team captain Sunil Gavaskar and former Pakistani captain Wasim Akram took part in the first session of Salaam Cricket-2018 in Dubai. During this, Akram talked about the beauty of crickets adventure between India and Pakistan. He remembered the time he had moustache and he revealed the reason too.