Advertisement

एजेंडा आज तक में बोले जावड़ेकर- शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर, 98 फीसदी बच्चे स्कूल पहुंचे

एजेंडा आज तक के कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पुण्य प्रसून वाजपेयी से रू-ब-रू हुए. इस सत्र में उन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था पर काफी कुछ कहा.

एजेंडा आज तक- प्रकाश जावड़ेकर एजेंडा आज तक- प्रकाश जावड़ेकर
पुण्य प्रसून वाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एजेंडा आज तक 2016 के दूसरे दिन 'पढ़ाई का बदलेगा पैटर्न?' सेशन में हिस्सा लिया.

जावडेकर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू हुए सर्व शिक्षा अभियान से शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की हुई. राइट टू एजुकेशन के बाद करीब 98 फीसदी बच्चे स्कूल पहुंच चुके हैं. अब एजुकेशन में क्वालिटी की जरूरत है. प्राइमरी एजुकेशन में इनोवेशन यानी जिज्ञासा को बढ़ावा देना होगा. बच्चों के सृजनशील मन को दबाना नहीं चाहिए, उनकी जिज्ञासा को बढ़ावा देना चाहिए.

Advertisement

 

ब्रेन ड्रेन की समस्या पर जावडेकर ने कहा कि मोदी सरकार इस मसले पर फोकस कर रही है. रिसर्च इंफ्रास्टक्चर को मजबूत करना होगा. स्कॉलरशिप में और इजाफा किए जाने की गुंजाइश है. हम 20 वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटीज बनाएंगे. ब्रेन ड्रेन रोकने की पूरी कोशिश हो रही है. आने वाले दिनों में बाहर जाने वालों की संख्या कम होगी.

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि उच्च शि‍क्षा पर पौने दो लाख करोड़ रुपये पिछले साल खर्च किए और इसे आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इकोनॉमी में पूरा टैक्स आएगा तो खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी और देश के विकास में इसका इस्तेमाल होगा. जावडेकर ने कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि सरकार डीम्ड यूनिवर्सिटीज या प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में से उच्च गुणवत्ता वाले संस्थानों को पूरी स्वायत्तता के पक्ष में हैं. इन्हें 90 फीसदी आजादी और 10 फीसदी रेग्युलेशन की व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement

लर्निंग आउटकम पर उन्होंने कहा कि हर स्टूडेंट को आठवीं तक क्या आना चाहिए, यह टीचर की जिम्मेदारी होगी. ऐसा नियम लागू होगा. पांचवीं और आठवीं की परीक्षा का मसला राज्यों पर छोड़ दिया जाए. चौथी तक कोई परीक्षा नहीं होना चाहिए. 10वीं बोर्ड की परीक्षा ली जाएगी.

उन्होंने कहा कि शिक्षा पॉलिटिकल एजेंडा नहीं है, यह नेशनल एजेंडा है. शिक्षा पर हम राजनीति नहीं करते हैं. एक दूसरे के अच्छे कार्यों का आदान-प्रदान करने से शिक्षा में सुधार होगा. जहां यूनिवर्सिटीज अच्छी हो, रिसर्च की सुविधा हो, वही देश विकास करता है. हर 20 साल में शिक्षा नीति में सुधार जरूरी है. अपनी सरकार की प्राथमिकता गिनाते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मिशन मोड में सुधारेंगे. शिक्षकों की खानापूर्ति नहीं चलेगी. सबका साथ, सबका विकास, सबको अच्छी शिक्षा हमारी सरकार का लक्ष्य है.

संस्कृत की पढ़ाई पर उन्होंने कहा कि तीन भाषाओं का फॉर्मूला ही जारी रहेगा. भाषा को लेकर कोई जबरदस्ती नहीं. सभी भाषाओं का आदर होना चाहिए. सिर्फ विषय का ज्ञान शिक्षा नहीं है. शिक्षा के जुनून को जिंदा रखना ही असली शिक्षा होती है.

कश्मीर में स्कूलों की हालत जावडेकर ने कहा कि बच्चों ने स्कूल नहीं छोड़ा. घर में भी पढ़ाई की. बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा. लेकिन नोटबंदी के बाद पत्थरबाजी की घटनाएं भी बंद हो गईं. स्कूल जलाने वालों को क्या सजा होनी चाहिए, यह मीडिया में डिबेट का इश्यू होना चाहिए.

Advertisement

पुणे में नोटबंदी से स्कूलों में पढ़ाई पर असर पर उन्होंने कहा कि 50 साल के काला धन रूपी कैंसर को हटाना है तो 50 दिन थोड़ी तकलीफ होगी. पीएम मोदी ने यह पहले दिन ही कहा था. जनता ने देश को बदलने का संकल्प लिया है, समझना यह है कि चंद लोग उसे समझ नहीं रहे हैं कि नहीं.

बच्चों के बस्ते के वजन पर उन्होंने कहा कि सरकार इसे कम करने के उपाय कर रही है. स्कूलों में प्रोजेक्ट वर्क दिए जाते हैं, जो बच्चे नहीं बल्कि पैरेंट्स करते हैं. इसे बदलना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement