Advertisement

#Agenda16: कॉमेडी सेशन 'पैसा ये पैसा' के ये हैं टॉप 10 पंच

एजेंडा आजतक के सेशन 'पैसा ये पैसा' में स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल और नितिन गुप्ता ने नोटबंदी को अपने-अपने मजाकिया अंदाज में बयां किया तो इवेंट में मौजूद लोग हंसे भी नहीं रह पाए...

सुनील पॉल सुनील पॉल
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

एजेंडा आजतक के सेशन 'पैसा ये पैसा' में स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल और नितिन गुप्ता पहुंचे. शो की शुरुआत सुनील पॉल ने अपने हंसगुल्लों के साथ की और नोटबंदी पर आगे के माहौल का रंग राजू और नितिन ने जमाया.

1. सुनील पॉल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहुत अच्छे आदमी हैं क्योंकि वह सवाल करते हैं लेकिन जवाब नहीं सुनते हैं.

Advertisement

2. सुनील ने को और पंच मारा जिसमें उन्होंने कहा कि नोटबंदी से मुझे एक और बंदी याद आई सोनम गुप्ता क्यों वह भी तो नोट बंदी पर छाई थी.

3. स्टैंडअप कॉमेडियन नितिन ने कहा कि वह फरीदाबाद से हैं और वहां पर इतना प्रदूषण है कि हमारे यहां सबसे बड़ा कारण जो हैं लंग्स कैंसर का वो 'प्राणायाम' है. सिगरेट पीने की जरूरत नहीं है.

4. अरविंद केजरीवाल पर नितिन ने कहा कि वह दिल्ली के सीएम कम दामाद ज्यादा हो गए हैं. करना कुछ नहीं है बस घर पर बैठकर टांग तोड़नी है.

5. नितिन ने गांधी जी के नमक आंदोलन पर मजाक करते हुए कहा कि किसी ने कस्तूरबा गांधी से पूछा कि गांधी जी कहां हैं तो उन्होंने कहा कि नमक मंगाया था चार घंटे हो गए पता नहीं कहां चले गए.

Advertisement

6. नए नोट पर बोलते हुए नितिन ने चुटकी लेते हुए कहा कि कश्मीर पर भी अब अटैक कम हो गए हैं.

7. राजू ने नोटबंदी बोलते हुए कहा कि एक नियम आया है कि एक बीवी 500 ग्राम सोना रख सकती है ये नियम फारुख अब्दुल्ला ने करवाया होगा क्योंकि अगर चार बीवियां है तो...

8. नोटबंदी पर चुटकी लेते हुए राजू ने कहा कि 2016 का सबसे बड़ा जुमला ये था कि क्या कोई गुंजाइश है... कुछ हो सकता है क्या... तो सामने वाले न कहा हमारे अपने ही नहीं बदले अभी तक.

9. राजू ने सर्दी के सीजन को भी नोटबंदी से जोड़कर बोला कि इस साल सर्दी बहुत पड़ने वाली है क्योंकि अच्छे-अच्छे लोगों की नोट की गर्मी खत्म हो गई है.

10. बाबा रामदेव पर चुटकी लेते हुए राजू ने कहा कि आज सलवार दिवस है क्योंकि आज ही के दिन बाबा रामदेव रामलीला मैदान से...!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement