Advertisement

#Agenda16 रविशंकर प्रसाद बोले- डिजिटल गवर्नेंस का मतलब ईमानदार गवर्नेंस

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि आज देश बदल रहा है. गूगल, फेसबुक में अमेरिका के बाद भारत सबसे आगे है. एजेंडा आजतक के दूसरे दिन शिरकत करने आए प्रसाद ने पुण्य प्रसून वाजपेयी से तमाम मसलों पर बात की.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि आज देश बदल रहा है. गूगल, फेसबुक में अमेरिका के बाद भारत सबसे आगे है. एजेंडा आजतक के दूसरे दिन शिरकत करने आए प्रसाद ने पुण्य प्रसून वाजपेयी से तमाम मसलों पर बात की.

प्रसाद ने कहा, 'मोदी जी टेक्नोलॉजी के प्रति प्रेम रखते हैं. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जनता के लिए होता है. गरीबों के विकास के लिए तकनीक जरूरी है. हमारी सरकार ने हिंदुस्तान को ईमानदार गवर्नेंस दिया है. अब घोटाले नहीं होते. ढाई साल में मोबाइल बनाने वाली 40 कंपनियां हिंदुस्तान में आईं. डिजिटल गवर्नेंस का मतलब ईमानदार गवर्नेंस होता है.'

Advertisement

मोदी बेहतर या अटल जी, इस सवाल पर प्रसाद ने कहा कि अटल जी हमारे पिता तुल्य हैं. उन्होंने पार्टी को खड़ा किया. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने कोझिकोड की सभा से पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. उसके अगले दिन ही दीनदयाल उपाध्याय जी का जिक्र करते हुए कहा कि मुसलमानों को न तो पुरस्कृत करो न तिरस्कृत करो, उन्हें अपनाओ.'

जियो के ब्रांड एंबेसडर मोदी क्यों, बीएसएनएल के क्यों नहीं... इस सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार के आह्वान पर सवा करोड़ लोगों ने एलपीजी छोड़ दी. देश बदल रहा है. बीएसएनएल भी आगे बढ़ेगा, बाकी भी आगे बढ़ेंगे.

नोटबंदी से जनता को रही परेशानी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने सबसे पहले एसआईटी बनाई. टैक्स को लेकर कानून बनाए. ब्लैक मनी के खि‍लाफ सरकार के कदमों का एक सिलसिला है. देश की जनता को थोड़ी परेशानी है, लेकिन अपने बेहतर भविष्य के लिए वो थोड़ी परेशानी सहने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी पहले दिन से नोटबंदी पर बहस के लिए तैयार हैं. विपक्ष हमारा जवाब सुनने को तैयार नहीं है. अगर संसद में बहस नहीं चली तो हम जनता के बीच जाएंगे. हम देश को बदलेंगे. डरने की कोई बात नहीं, हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है. या तो विपक्ष का तर्क मजबूत नहीं है या फिर वो हमारा जवाब सुनने के लिए तैयार नहीं हैं.

सरकार और न्यायपालिका के बीच टकराव पर प्रसाद ने कहा, 'हमारी सरकार में ऐसे लोग हैं जिन्होंने न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया है. देश की आजादी 70 साल संविधान सर्वोपरि है. जनता सुप्रीम है. मौलिक अधिकार हैं. लेकिन सरकार वही चलाए जिन्हें जनता सरकार चलाने के लिए चुनती है. कानून वही बनाए जिन्हें जनता ने कानून बनाने के लिए चुना है.'

केंद्रीय मंत्री ने विरोधि‍यों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 70 से 67 सीटें जीतने के बाद इतने बड़े जनादेश को बर्बाद कर दिया है. वो हर किसी से जंग करते हैं. हल्की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वैसे कोई नहीं करता. हिंदुस्तान हल्की राजनीति को कभी बर्दाश्त नहीं करता. आगे के चुनाव में जनता तय करेगी. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement