India Today Conclave 2017 के दूसरे सत्र की थीम Koffee With Karan On The Couch Love Beyond Boundaries रखी गई थी. सत्र की होस्ट कोयल पुरी ने अपने खास अंदाज में निर्माता-निर्देशक करण जौहर से बातचीत की. करण ने कहा कि उनके लिए पिता बनने का एहसास बेदह खास है और वो एक अच्छे अभिभावक बनेंगे.
Conclave17 की खास बातचीत में करण ने कहा कि अगर वो बॉलीवुड से न जुड़ते तो पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में जाना पसंद करते. करण ने कहा मुझे अपनी हकीकत पर कोई शर्म नहीं है और मुझे ट्रोल किया जाना पसंद है.