Advertisement

Trump की वापसी क्या दुनिया में जंग रुकवा देगी? पहले भी करा चुके हैं कई कट्टर दुश्मनों में दोस्ती

जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप वाइट हाउस लौट रहे हैं. इसके साथ ही कयास तेज हो चुके कि ट्रंप की वापसी कई देशों में जंग रुकवा सकती है. फिलहाल मिडिल ईस्ट से लेकर रूस-यूक्रेन में लड़ाई जारी है, वहीं नॉर्थ कोरिया भी अपने पड़ोसी देश पर आक्रामक है. उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप का आना शांति का नया दौर ला सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप का वाइट हाउस लौटना शांति की शुरुआत हो सकता है. (Photo- Reuters) डोनाल्ड ट्रंप का वाइट हाउस लौटना शांति की शुरुआत हो सकता है. (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने जा चुके. अगले दो महीनों के भीतर वे पद की शपथ लेंगे. इससे पहले से ही युद्धरत देशों में हलचल शुरू हो चुकी. माना जा रहा है कि ट्रंप का आना लड़ाई रुकवा सकता है. ये अंदाजा हवाहवाई नहीं, बल्कि पिछले कार्यकाल में ट्रंप कई ऐसे देशों को हाथ मिलाने पर विवश कर चुके जो आपस में कट्टर दुश्मन थे. 

Advertisement

मॉस्को और कीव के मामले में क्या हो सकता है

सबसे पहले बात करते हैं, रूस और यूक्रेन युद्ध की, जो तीन सालों से चला आ रहा है. चुनावी कैंपेन के दौरान भी ट्रंप ने लड़ाई का जिक्र करते हुए इसे रुकवाने की बात की थी. ऐसा काफी हद तक संभव है. और अगर युद्ध न रुके तो भी ट्रंप के कहने पर मॉस्को और कीव दोनों के बीच सीजफायर तो हो ही सकता है.

बहुत मुमकिन है कि दोनों देशों के बीच समझौता हो जाए, जिसमें साल 2014 के युद्ध में कब्जे वाले क्रीमिया का हक रूस को मिल जाए, और साल 2022 के बाद से रूस ने जो भी हथियाया है, वो यूक्रेन को लौटा दिया जाए. 

दोनों देश क्यों मानेंगे ट्रंप की बात

बाकी अमेरिकी राष्ट्रपतियों से अलग ट्रंप के रूस के लीडर व्लादिमीर पुतिन से काफी अच्छे संबंध रहे. खुद अमेरिकी लीडर ने पुतिन से शानदार व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र कई बार किया. संभव है कि ट्रंप की वापसी से रूस पर लगे कई प्रतिबंध हट जाएं. दोनों तरह के फायदों को देखते हुए मॉस्को ट्रंप की बात मान सकता है. यही हाल यूक्रेन का है. तीन सालों में रूस जैसे बड़े देश से जंग के लिए उसे काफी सारी मदद अमेरिका से मिली. अब सत्ता बदल चुकी है. हो सकता है कि ट्रंप सहायता से सीधे इनकार न करते हुए हाथ कस लें. इससे पहले से कमजोर पड़ा कीव और मुसीबत में आ सकता है. 

Advertisement

एक और वजह भी है

यूक्रेन कुछ समय से खुद को नाटो में शामिल किए जाने की सिफारिश कर रहा है. वहीं रूस इसके खिलाफ रहा. ट्रंप के पास इतनी ताकत है कि वे इस मामले को भी किसी नतीजे तक ले जा सकते हैं. यहां याद दिला दें कि अमेरिका नाटो का सबसे बड़ा फंडर रहा और ट्रंप कई बार धमका चुके कि वे नाटो से हाथ खींच लेंगे. ये ऐसी धमकी है जो पूरे वेस्ट में हलचल पैदा कर सकती है. 

क्या हो सकता है मध्य-पूर्व में

मिडिल ईस्ट में इजरायल एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहा है. फिलिस्तीन में मौजूद हमास उसपर हमलावर रहा. साथ ही ईरान और उससे जुड़े कट्टर गुट भी इजरायल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेबनान भी बीच-बीच में आक्रामकता दिखाता रहा. डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से इजरायल के पक्षधर रहे. साथ ही ईरान को लेकर उनका कड़ा रुख पिछले टर्म में भी दिख चुका. तो यहां मामला साफ है. इजरायल को मदद देते हुए वे ईरान की फंडिंग पर पल रहे सारे चरमपंथी समूहों जैसे हिजबुल्लाह, हमास और हूतियों को कमजोर कर सकते हैं. 

इस एशियाई देश के साथ रार

चीन फिलहाल एक ऐसा देश है, जो किसी से सीधे युद्ध नहीं लड़ रहा, लेकिन जो पड़ोसियों के साथ लगातार तनाव बनाए हुए है. बाजार और कूटनीति पर अमेरिका से उसकी सीधी लड़ाई है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में चीन को साधने के लिए कई नीतियां बनाई थीं ताकि उसकी आक्रामकता कुछ हद तक कम हो सके. उनके बाद के लीडर जो बाइडेन ने यही पॉलिसीज जारी रखीं.

Advertisement

पुरानी रस्सी छोटी-बड़ी की जा सकती है

पिछली बार उन्होंने चीन से आ रहे सामान पर भारी शुल्क लगा दिया था ताकि आयात कम हो और अमेरिका खुद अपने उत्पाद बनाए. ये चलन जारी रह सकता है. दक्षिण चीन सागर पर भी ट्रंप बेहद सख्त रहे और कई कदम लिए थे ताकि चीन को सागर पर कब्जा करने से रोका जा सके. इस मामले में भी उनका पुराना रवैया दिख सकता है लेकिन हो सकता है कि व्यापार और कूटनीति पर ट्रंप कुछ नई फैसले लें जो अमेरिका और चीन के बीच ठंडेपन को कम कर सकता है. 

युद्धरत देशों के बीच ट्रंप की वापसी से जो उम्मीद जागी है, उसके पीछे ट्रंप का पुराना रिकॉर्ड है. पुराने कार्यकाल में उन्होंने कई समझौते करवाए. या समझौते अंजाम तक नहीं पहुंच सके तो भी उसकी कोशिश जरूर की. 

किन देशों के बीच सुलह में हाथ

- ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग से मुलाकात कर कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव को कम करने की कोशिश की. ये भेंट वैसे कोई ठोस चेहरा नहीं ले सकी लेकिन नॉर्थ कोरिया की आक्रामकता कुछ समय के लिए थमी जरूर. 

- अफगानिस्तान में संघर्ष कम करने के लिए ट्रंप प्रशासन के दौरान दोहा समझौता हुआ. इसके तहत अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से लौट आई ताकि तालिबान और स्थानीय सरकार में तालमेल बैठ सके, हालांकि ये गणित भी ठीक नहीं बैठा. 

- इजरायल और अरब देशों के बीच अब्राहम समझौता बड़ी जीत थी. इसकी वजह से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन, मोरक्को और सूडान जैसे अरब देशों के संबंध इजरायल से काफी हद तक सुधरे. कईयों ने तभी इजरायल को देश की मान्यता दी. 

Advertisement

नोबेल पुरस्कार तक जा पहुंची थी बात

ट्रंप की फॉरेन पॉलिसी में मिडिल ईस्ट और कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिरता पर काफी फोकस था. यहां तक कि हरदम अमेरिका के खिलाफ आग उगलते उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग से भी ट्रंप ने तीन बार भेंट की. इन शांति वार्ताओं का एजेंडा कोरिया में स्थाई शांति लाना था. हालांकि ये हो नहीं सका लेकिन कोशिश इतनी बड़ी थी कि इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप का नाम नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामांकित हो गया. यानी ट्रंप की कोशिशें इंटरनेशनल मंच पर असर बना चुकी थीं. हालांकि उन्हें ये पुरस्कार मिल नहीं सका. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement