Advertisement

अवैध खनन केस में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कैसे फंसे? ED की जांच किस दिशा में

झारखंड में अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है. उन्हें गुरुवार को बुलाया गया है. खनन घोटाले के मामले में ED ने सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा को भी गिरफ्तार किया था. आरोप है कि सोरेन के निर्देश पर मिश्रा ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी की थी.

हेमंत सोरेन (फाइल फोटो-PTI) हेमंत सोरेन (फाइल फोटो-PTI)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिर फंसते नजर आ रहे हैं. अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें समन जारी किया है. ED ने उन्हें अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया है.

इस मामले में हाल ही में ED ने सोरेन के करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इसी साल 8 जुलाई को ED ने पंकज मिश्रा और उनके करीबियों से जुड़े 19 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. 

Advertisement

एजेंसी ने दावा किया था कि मिश्रा के घर से हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और उनकी साइन की हुई चेक बुक मिली थी. एजेंसी का ये भी दावा है कि अब तक उसने अवैध खनन के सिलसिले में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी होने की पहचान की है.

कैसे फंसे हेमंत सोरेन?

- अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में ED ने जुलाई में छापेमारी की थी. ये छापेमारी हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा के ठिकानों पर हुई थी. इस मामले में मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था और वो अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

- ED ने चार्जशीट में दावा किया है कि छापेमारी के दौरान मिश्रा के घर से एक पासबुक, दो चेक बुक और सोरेन के साइन किए गए दो चेक मिले हैं. 

Advertisement

- चार्जशीट के मुताबिक, मिश्रा के घर में एक सीलबंद लिफाफा मिला था. इसमें पासबुक, दो चेक बुक और दो साइन किए हुए चेक मिले थे. ये सब हेमंत सोरेन के नाम पर थे. 

- ED ने इस मामले में अलग-अलग संदिग्धों के घर पर छापेमारी के दौरान भी हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक दस्तावेज और फाइलें जब्त की थीं.

- चार्जशीट में एजेंसी ने लिखा है कि पंकज मिश्रा अवैध खनन में शामिल थे और उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की थी.

30 करोड़ का जहाज भी मिला था

- करोड़ों की नकदी और बैंक दस्तावेज के अलावा ED ने एक जहाज भी जब्त किया था, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये थी. इस जहाज का इस्तेमाल पंकज मिश्रा कर रहा था.

- आरोप है कि राजेश यादव के कहने पर इस जहाज को साहेबगंज के सुकरगढ़ घाट पर बिना किसी परमिट के अवैध रूप से चलाया जा रहा था. इस जहाज का इस्तेमाल अवैध रूप से खनन किए गए पत्थरों को ले जाने के लिए किया जा रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement