Advertisement

Israel-Hamas War: वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी, योम किप्पुर... इजरायल-हमास जंग से चर्चा में आए इन शब्दों का मतलब क्या?

Israel-Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास में जंग शुरू हो गई है. अब तक हजारों लोगों की मौत भी हो गई है. इस जंग के बीच कुछ शब्द चर्चा में आ गए हैं, जिनका मतलब समझना जरूरी है.

इजरायल-हमास में 7 अक्टूबर से जंग चल रही है. इजरायल-हमास में 7 अक्टूबर से जंग चल रही है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास में फिर जंग शुरू हो गई. हमास फिलिस्तीन का आतंकी संगठन है. सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दाग दिए थे. इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 'जंग' का ऐलान कर दिया था.

चार दिन से चल रही इस जंग में अब तक दोनों ओर से हजारों लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण का दावा किया है.

Advertisement

इसे इजरायल पर 50 साल का सबसे 'खतरनाक हमला' बताया जा रहा है. इससे पहले 1973 में इजरायल पर इसी तरह का हमला हुआ था. 

इजरायल और हमास की इस लड़ाई के बीच कई ऐसे शब्द भी हैं, जिनकी चर्चा है. जैसे- हमास... वेस्ट बैंक... गाजा पट्टी... योम किप्पुर वॉर... हिजबुल्लाह... अगर इस पूरी जंग और संघर्ष को समझना है तो इन शब्दों का मतलब भी समझना जरूरी है.

1. हमासः फिलिस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी संगठन है. 1987 में बना था. इस्माइल हानियेह इसका मुखिया है. इजरायल के अलावा अमेरिका समेत कई देशों ने हमास को आतंकी संगठन घोषित करके रखा है. 2007 से हमास का गाजा पट्टी पर दबदबा है. अरसे से हमास इजरायल पर हमले करते रहा है. हमास का सबसे ज्यादा समर्थन ईरान करता है. ईरान से ही हमास को सबसे ज्यादा फंडिंग होती है.

Advertisement

2. गाजा पट्टीः इजरायल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच 41 किलोमीटर लंबी और 10 किलोमीटर चौड़ी पट्टी को गाजा कहते हैं. यहां 23 लाख लोग रहते हैं. यहां रहने वाले फिलिस्तीनी हैं, जो 1948 में इजरायल बनने के बाद भागकर यहां आ गए थे. माना जाता है कि पैगम्बर मोहम्मद के परदादा को यहीं पर दफनाया गया था.

ये भी पढ़ें-- लिस्ट बनाई, ढूंढा और मार दिया... इजरायल की मोसाद का वो ऑपरेशन, जिसमें चुन-चुनकर मारे गए थे आतंकी

3. वेस्ट बैंकः इजरायल की पूर्वी सीमा पर बसा है. इसकी एक सीमा जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट से लगती है, इसलिए इसे वेस्ट बैंक कहते हैं. ये फिलिस्तीन का दूसरा हिस्सा है, जहां 30 लाख फिलिस्तीनी बसते हैं. पूर्वी येरूशलम भी यहीं आता है. 1967 के युद्ध में इजरायल ने वेस्ट बैंक और पूर्वी येरूशलम पर कब्जा कर लिया था. यहां हजारों की संख्या में इजरायलियों को बसाया जा रहा है. वेस्ट बैंक के 40% हिस्से पर फतह मूवमेंट वाली फिलिस्तीनी अथॉरिटी का नियंत्रण है. ये पूरा इलाका 5,860 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

4. येरूशलमः इजरायल और फिलिस्तीन, दोनों ही इस पर अपना दावा करते हैं और अपनी राजधानी बताते हैं. ईसाइयों, मुस्लिमों और यहूदियों, तीनों इसे पवित्र मानते हैं. ईसाइयों के मुताबिक, ईसा मसीह को यहीं सूली पर चढ़ाया गया था. मुस्लिम दावा करते हैं कि पैगम्बर मोहम्मद यहीं से जन्नत गए थे. वहीं, यहूदियों का पहला और दूसरा मंदिर यहीं बना था. दूसरे मंदिर की एक दीवार आज भी बची है.

Advertisement

5. योम किप्पुरः यहूदी धर्म का साल का सबसे पवित्र योम किप्पुर है. ये 6 अक्टूबर को पड़ता है. 1973 में 6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच ये युद्ध हुआ था. ये युद्ध इजरायल और मिस्र-सीरिया की अगुवाई में अरब देशों के गठबंधन के बीच हुआ था. ये युद्ध 1967 की युद्ध का बदला था. सीरिया की सेना ने गोलान हाइट्स और मिस्र की सेना ने सिनाई प्रायद्वीप में हमला कर दिया था. हालांकि, इजरायली सेना उन्हें नाकाम करने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ें-- इजरायल-फिलिस्तीन में सुलह का वो फॉर्मूला... जो मान लिया होता तो बच जाती हजारों लोगों की जान

6. हिजबुल्लाहः 1982 में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने इस आतंकी संगठन को बनाया था. इसका मकसद ईरान में हुई इस्लामी क्रांति को दूसरे देश में फैलाना और लेबनान में इजरायली सेना के खिलाफ मोर्चा खड़ा करना था. इजरायल के खिलाफ इस जंग में हिजबुल्लाह, हमास का साथ दे रहा है. साल 2006 में भी हिजबुल्लाह ने इजरायल के साथ 35 दिन तक जंग लड़ी थी. इसमें 158 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी.

इजरायल देश है, फिलिस्तीन नहीं

इस समय इजरायल तो अलग देश है, लेकिन फिलिस्तीन अलग मुल्क नहीं है. 1948 में बने इजरायल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगले ही साल मान्यता मिल गई थी. 11 मई 1949 से इजरायल संयुक्त राष्ट्र का सदस्य है. इसके इतर फिलिस्तीन अब तक एक मुल्क नहीं बन पाया है. 

Advertisement

फिलिस्तीन असल में दो हिस्सों में बंटा है. एक है- वेस्ट बैंक और दूसरा- गाजा पट्टी. वेस्ट बैंक पर महमदू अब्बास फतह की राजनीतिक पार्टी का नियंत्रण है. जबकि, गाजा पट्टी पर इस्लामिक चरमपंथी संगठन हमास का दबदबा है. 

फिलिस्तीन येरूशलम को अपनी राजधानी बताता है. जबकि, 1967 में छह दिन तक चली जंग में इजरायल ने येरूशलम पर कब्जा कर लिया था. और इसे अपनी राजधानी घोषित कर दिया था.

हालांकि, इजरायल को भले ही संयुक्त राष्ट्र के ज्यादातर सदस्यों ने अलग देश के तौर पर मान्यता दे रखी हो. लेकिन अब भी ज्यादातर देश येरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता नहीं देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement