Advertisement

वो अमेरिकी बाबा, जिसने स्वर्ग पहुंचाने का लालच देकर सैकड़ों अनुयायियों को दे दिया जहर, बनाया था नया पंथ

हाथरस हादसे के पीछे असल वजह अब तक सामने नहीं आ सकी. कहा जा रहा है कि नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के पैरों की धूल लेने के लिए भीड़ उमड़ी और भगदड़ मच गई. कथित बाबा तब से गायब है. ऐसे लोग दूसरे देशों में भी होते रहे. अमेरिका में एक बाबा ने जन्नत का सपना दिखाकर नौ सौ से ज्यादा लोगों को जहर पिला दिया था. इनमें बहुत से बच्चे थे.

अमेरिका में एक बाबा ने लगभग हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. (Photo- Getty Images) अमेरिका में एक बाबा ने लगभग हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. (Photo- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

लैटिन अमेरिकी देश गुयाना के जंगलों में सत्तर के दशक में सैकड़ों लाशें मिलीं. ये उन आस्तिकों की थीं, जो कथित बाबा जिम जोन्स के साथ स्वर्ग जाने की तैयारी में थे. मौत के बाद बढ़िया जिंदगी के सपने दिखाकर जिम ने सारे भक्तों को जहर मिला जूस पिला दिया. जिसने भी जहर पीने से इनकार किया, उन्हें बंदूक के बल पर मार दिया गया. खास बात ये है कि इस बाबा ने भी अपना एक अलग पंथ बनाया हुआ था, जिसे पीपल्स टेंपल कहते. 

Advertisement

शुरू किया अपना एक पंथ 

अमेरिकी राज्य इंडियाना के गरीब घर में जन्मा जोन्स बचपन से ही धर्म की बातें पढ़ता. शुरुआत ईसाई धर्म से हुई, लेकिन बड़ा होते-होते उसने खुद अपना एक पंथ बना डाला, जिसे नाम दिया पीपल्स टेंपल. ये पचास के दशक की बात है, जब अमेरिका में अश्वेतों पर काफी हिंसा होती. युवा होते जोन्स ने इस बात को अपनी ताकत बना दिया. वो कहने लगा कि पीपल्स टेंपल सबके लिए है, उस कम्यून में कोई भेद नहीं. जल्द ही अश्वेत और समाज को सुधारने की इच्छा रखने वाले श्वेत भी उसमें शामिल होने लगे. ये ईसाई धर्म की तरह तो था, लेकिन पूजापाठ नहीं था. 

अमेरिका से भागकर पहुंचा गुयाना

लगभग 30 साल की उम्र में इस बाबा के पास अनुयायियों की अच्छी-खासी फौज हो गई, जो उसके इशारे पर कुछ भी करने को तैयार रहती. यही वो वक्त था, जब जोन्स ने अपना हेडक्वार्टर कैलीफोर्निया शिफ्ट कर लिया. यहां सुनसान इलाके में जोन्स अपनी मर्जी दिखाने लगा. वो खुद को भगवान बताने के अलावा पैसों की धोखाधड़ी, यहां तक कि बच्चों का यौन शोषण तक करने लगा. काफी वक्त बाद ये खबरें बाहर आईं तो जोन्स ने आननफानन कैलीफोर्निया छोड़ दिया और श्रद्धालुओं के साथ ही गुयाना शिफ्ट हो गया. 

Advertisement

गुलाम बनाकर रखा गया था

सत्तर की शुरुआत तक पीपल्स टेंपल काफी लोकप्रिय हो चुका था. बड़े-बड़े नेता आशीर्वाद लेने के लिए जोन्स के पास पहुंचा करते. दिखाया ये जा रहा था कि बाबा के आशीर्वाद तले पलता कम्यून बेहद शानदार है, जहां किसी में भेद नहीं होता. हालांकि मामला इसका उलट था. अश्वेतों और गरीब लोगों से वहां दिन-रात काम करवाया जाता. खेती से लेकर कंस्ट्रक्शन का काम उनके जिम्मे था. गुयाना तब जंगली इलाका था, जिसे लगातार काट-छांटकर खेती और रहने लायक जमीन में बदलने का काम ये श्रद्धालु कर रहे थे. 

भागने की कोशिश करने वाले गायब होने लगे

इस इलाके को बाबा के नाम पर जोन्सटाउन कहा जाने लगा. एक तरफ तो ज्यादातर अनुयायी सांस लिए बगैर काम करते, दूसरी तरफ जोन्स समेत उसके खास लोग अपने महलों में बैठे रहते. बहुत से लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उनके दस्तावेज गायब हुए और फिर वे खुद गायब कर दिए गए. 

लोग बनाने लगे सरकार पर दबाव

दक्षिणी अमेरिका देश गुयाना को जोन्स से काफी कुछ मिलता था, लिहाजा वो जोन्सटाउन में हो रही गड़बड़ियों से आंख मूंदे हुए था. हालांकि अमेरिका में सुगबुगाहट होने लगी थी. अनुयायियों के रिश्तेदार परेशान थे कि उनके लोगों की चिट्ठियां आना कम हो रही हैं. वे सरकार पर दबाव बनाने लगे कि जोन्सटाउन जाकर पड़ताल की जाए. कई पेरेंट्स ने कोशिश की कि वे अपने बच्चों को कम्यून से ले आएं लेकिन ऐसा हो नहीं सका. जोन्सटाउन के सारे लोग इकट्ठा हो गए और गन, लाठियां लेकर विरोध करने लगे. 

Advertisement

स्वर्ग का लालच दिखाकर खुुदकुशी के लिए उकसाया

हारकर लौटे परिवार इस बार पूरे जोर से अमेरिकी सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया. इतने में ये खबर भी उड़ने लगी थी कि बाबा ड्रग्स लेता और अनुयायियों समेत बच्चों को भी नशा लेने पर मजबूर करता है. यौन शोषण की खबरें भी सुनाई देने लगी थीं. इधर सरकार अपने लोगों को इनवेस्टिगेट करने के लिए भेजने लगी, उधर जोन्स ने अनुयायियों से कहना शुरू किया कि वे साथ मिलकर स्वर्ग जा सकते हैं अगर उनकी बात मानी जाए. 

मामला एक्सट्रीम तक चला गया, जब कैलीफोर्निया के नेता लियो रायन कुछ पत्रकारों और नेताओं के साथ मिलकर एक फैक्ट-फाइंडिंग मिशन पर जोन्सटाउन पहुंचे. ये नवंबर 1978 की बात है. जैसे ही दल हवाई जहाज से नीचे उतरने लगा, कम्यून से उनपर गोलियों की बौछार हो गई. ज्यादातर की मौत हो गई, जबकि कुछ जख्मी लोग किसी तरह बच-बचाकर जंगलों में भाग गए. 

जहर वाला जूस और इंजेक्शन देकर मौत

अगले ही दिन जोन्स ने सबको बुलाया और कहा कि आज रात वाइट नाइट है. यानी स्वर्ग जाने के लिए सबसे बेहतर दिन. रात में लोगों को जमा होने को कहा गया. पास ही जूस के बड़े-बड़े ड्रम रखे थे. पहले बच्चों को उनके पेरेंट्स के हाथों जूस पिलाया गया. पांच मिनट के अंदर बच्चे चीखते हुए मरने लगे. इसी बीच बड़ों को सायनाइड का इंजेक्शन दिया जाने लगा. बच्चों की हालत देखकर कुछ वयस्क भागने लगे. तब उन्हें जबरन जहर दे दिया गया. जोन्स गोली से मरा पाया गया. ये साफ नहीं हो सका कि उसने ही खुद को गोली मारी थी, या किसी और से शूट करवाया था. 

Advertisement

एक दिन पहले डेलिगेशन के साथ पहुंचे एक पत्रकार टिम रीटरमैन जो कि जख्मी होने के बावजूद बच गए थे, उन्होंने एक किताब लिखी थी- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जिम जोन्स एंड हिज पीपल. इसमें सारी घटना को विस्तार से बताया गया है कि कैसे नशे में डूबा बाबा, अपने अनुयायियों को झूठे स्वर्ग का सपना दिखाकर अपनी बात मनवाया करता था. 

बाद में हुई जांच में लाशों के ढेर के बीच सायनाइड के सैकड़ों इंजेक्शन खाली ग्लास और कनस्तर मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement