Advertisement

हिज्बुल्लाह को लग गई थी इजरायली प्लान की भनक, आनन-फानन में हुए पेजर अटैक... पढ़ें- Inside Story

लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में मंगलवार को एक ही समय पर धड़ाधड़ पेजर फट गए. हिज्बुल्लाह के लड़ाके इन पेजर का इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए करते थे. इजरायल के इस पूरे ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी सामने आई है.

लेबनान में पेजर अटैक के बाद से अलर्ट है. (फोटो- AP) लेबनान में पेजर अटैक के बाद से अलर्ट है. (फोटो- AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

क्या लेबनान में इजरायल ने आनन-फानन में पेजर ब्लास्ट को अंजाम दिया? ऐसा इसलिए क्योंकि अब एक नई थ्योरी सामने आई है. माना जा रहा है कि हिज्बुल्लाह को शक हो गया था कि पेजर के साथ इजरायल कुछ करने वाला है. ऐसे में इजरायल के पास कोई रास्ता नहीं बचा और उसने पेजर ब्लास्ट को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक, लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में मंगलवार को एक ही समय पर धड़ाधड़ पेजर फट गए. हिज्बुल्लाह के लड़ाके इन पेजर का इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए करते थे. इन ब्लास्ट में अब तक 9 की मौत हो गई है. जबकि, तीन हजार लोगों के घायल होने का दावा किया जा रहा है.

Advertisement

इन ब्लास्ट के पीछे इजरायल और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ माना जा रहा है. इजरायल ने अब तक इस पर कुछ नहीं कहा है.

ये ब्लास्ट ऐसे वक्त हुआ है, जब इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा था. एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि इजरायल के पास दो ही रास्ते थे. या तो हमला करे या फिर छोड़ दे और उसने हमला करना सही समझा.

क्या है पर्दे के पीछे की कहानी?

न्यूज वेबसाइट Axios को अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि हिज्बुल्लाह के लड़ाकों को इजरायल के प्लान के बारे में पता चल गया था, इसलिए उसने जल्द से जल्द पेजर अटैक करने की योजना बनाई.

इजरायल को इस बात का डर था कि कहीं हिज्बुल्लाह को उन पेजर्स के बारे में न पता चल जाए, जिनमें विस्फोटक लगाया गया है. एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, उनके मंत्रियों और खुफिया एजेंसियों के अफसरों ने बिना रिस्क लिए पेजर अटैक करने का फैसला लिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में हिज्बुल्लाह के दो लड़ाकों ने पेजर को लेकर शक जाहिर किया था और आशंका जताई थी कि इजरायल कुछ कर सकता है.

(Photo- Reuters)

यह भी पढ़ें: कैसे पेजर बना बम? क्या मोसाद ने फिट करवाया चिप बम, क्या है ताइवानी कंपनी का लिंक, सारे सवालों के जवाब

अमेरिका को बस इतना ही पता था!

Axios की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार अमोस होचस्टेन ने सोमवार को ही इजरायल का दौरा किया था. तब उन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और अन्य सीनियर अफसरों के साथ घंटों तक बातचीत की थी.

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि तब इजरायल ने इस बात का जरा भी संकेत नहीं दिया कि वो लेबनान में ऐसा कुछ करने की योजना बना रहा है.

मंगलवार को लेबनान में पेजर अटैक करने से कुछ वक्त पहले इजरायली रक्षा मंत्री गैलेंट ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से बात की थी और उन्हें बताया था कि इजरायल जल्द ही लेबनान में एक ऑपरेशन करने वाला है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी थी.

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इजरायल ने अमेरिका को ऑपरेशन की बारीकियों के बारे में नहीं बताया था. और गैलेंट ने इसलिए कॉल किया था क्योंकि इजरायल नहीं चाहता था कि अमेरिका को पूरी तरह अंधेरे में रखा जाए.

Advertisement

इस ऑपरेशन के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने दावा किया कि अमेरिका को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और अमेरिका इसमें शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ें: क्या है PETN? जिसे हजारों पेजर में फिट करके 'मोसाद' ने करा दिए धमाके, हिजबुल्लाह पर बड़ी चोट

(Photo- Reuters)

कैसे हुआ पेजर अटैक?

स्थानीय समय के मुताबिक मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे लेबनान में देशभर में कई जगह पेजर अटैक हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर को पेजर पर एक बीप-बीप की आवाज आई और चंद सेकंड में ये फट गए. 

बताया जा रहा है कि इन पेजर के अंदर PETN फिट किया गया था. ये एक खतरनाक विस्फोटक है. इस विस्फोटक को पेजर की बैटरी के बगल में लगाया था. इन पेजर्स में बैटरी का तापमान बढ़ाकर विस्फोट किया गया.

हिज्बुल्लाह ने कुछ महीने पहले ही इन पेजर्स का इस्तेमाल करना शुरू किया था. वो इसलिए क्योंकि पेजर को ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement