Advertisement

आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे पंजाब के पूर्व CM चन्नी, जानें कितनी प्रॉपर्टी के हैं मालिक

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को विजिलेंस ब्यूरो ने समन जारी किया है. उन्हें ये समन आय से अधिक संपत्ति के मामले में जारी किया गया है. ये पहली बार है जब इस मामले में उन्हें तलब किया गया है. ऐसे में जानते हैं कि पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी के पास कितनी संपत्ति है?

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को विजिलांस ब्यूरो ने तलब किया है. (फाइल फोटो) पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को विजिलांस ब्यूरो ने तलब किया है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किल बढ़ गई है. उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने समन जारी किया है. उनसे बुधवार को पूछताछ की जाएगी. ये पहली बार है जब चन्नी को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

विजिलेंस ब्यूरो इस बात की जांच कर रहा है कि चन्नी ने आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति कहां से कमाई? पिछले महीने ब्यूरो ने चन्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि उन्हें विदेश जाने से रोका जा सके.

Advertisement

वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने इस पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर विजिलेंस ब्यूरो को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में हार के डर से आम आदमी पार्टी की सरकार विजिलेंस ब्यूरो का सहारा ले रही है. जालंधर में 10 मई को वोटिंग होनी है.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं चन्नी?

- 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में चन्नी ने अपने पास 9.45 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है. हालांकि, 2017 की तुलना में 2022 में चन्नी की संपत्ति कम हो गई है. 2017 में चन्नी के पास 14.51 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.

- चरणजीत सिंह चन्नी के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 2.62 करोड़ की चल संपत्ति है. वहीं, 6.82 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है.

Advertisement

- चन्नी के पास 1.50 लाख और उनकी पत्नी डॉ. कमलजीत कौर के पास 50 हजार रुपये कैश हैं. वहीं, चन्नी के बैंक खातों में 78.49 लाख और उनकी पत्नी के खातों में 12.76 लाख रुपये जमा हैं. 

- सीएम चन्नी के पास 32.57 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है. इसे उन्होंने 2018 में खरीदा था. उनकी पत्नी के पास दो कार है. एक कार की कीमत 15.78 लाख रुपये है, जबकि दूसरी कार की कीमत 30.21 लाख रुपये है.

- इसके अलावा चन्नी के पास 10 लाख और उनकी पत्नी के पास 54 लाख रुपये के गहने हैं. चन्नी ने 26.67 लाख रुपये एक पेट्रोल पंप में भी इन्वेस्ट किए हैं. चन्नी के पास कृषि और गैर-कृषि भूमि के अलावा कई बंगले भी हैं. चन्नी पर 63.29 लाख और उनकी पत्नी पर 25.06 लाख रुपये का कर्ज भी है.

दोनों सीटों से हार गए थे चन्नी

- 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया था. 2022 का चुनाव कांग्रेस ने चन्नी को ही आगे रखकर लड़ा था. उस समय कांग्रेस ने 'साड्डा चन्नी, साड्डा सीएम' का नारा दिया था.

- चन्नी ने चमकौर साहिब और भदौर सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, दोनों ही जगहों से चन्नी हार गए थे. चमकौर साहिब से तो चन्नी तीन बार से विधायक थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement