Advertisement

बांग्लादेश में आलीशन घर के अलावा वेकेशन हाउस, 6 एकड़ खेत और गाड़ियां, जानें- कितनी दौलतमंद हैं शेख हसीना

Sheikh Hasina Net Worth: बांग्लादेश में राजनैतिक उठापटक के बीच भले ही शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा, लेकिन उनकी स्थिति आर्थिक तौर पर अब भी बेहद मजबूत है. अपने देश के अलावा बाहर भी उनकी प्रॉपर्टी और बिजनेस हैं, जिनसे रेगुलर इनकम होती रहेगी. कुल पूंजी में से केवल पीएम बतौर उनकी तनख्वाह घटी. जानिए, कितनी अमीर हैं हसीना.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कई जगहों पर निवेश कर रखा है. (Photo- AFP) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कई जगहों पर निवेश कर रखा है. (Photo- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

Sheikh Hasina Net Worth: लगभग महीनेभर पहले ही बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के घर पर काम करने वाले चपरासी जहांगीर आलम के पास कथित तौर पर 284 करोड़ रुपए की दौलत का खुलासा हुआ था. जांच के बीच आरोपी अमेरिका भाग गया. अब ये बात भी उठ रही है कि जिस लीडर के नौकर के पास इतनी दौलत थी, वो खुद कितनी दौलतमंद हैं! देश छोड़ने के बाद उनकी सालाना कमाई का क्या-क्या जरिया बाकी रहा?

Advertisement

क्या बताया गया हलफनामे में

चुनाव में भाग लेते हुए घोषणापत्र में हसीना ने जो दावा किया, उसके मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग 3.14 करोड़ रुपए है. बांग्लादेश में वैसे बांग्लादेशी टका मुद्रा चलती है, जिसमें ये रकम बढ़कर 4.36 हो जाती है.

कृषि से होती रही इनकम

एफिडेविट की मानें तो हसीना की ज्यादातर कमाई का स्त्रोत खेती-किसानी है. उनके पास देश में 6 एकड़ जमीन और मछलीपालन की जगह है. इससे होने वाली कमाई हर चुनाव में बढ़ रही है. इसके अलावा, बांग्लादेश की इस पूर्व प्रधानमंत्री को सालाना लगभग 10 लाख रुपए मिलते रहे. अब इस सैलेरी पर रोक लग जाएगी. लेकिन ये उनकी नेट वर्थ का काफी छोटा हिस्सा है. 

वाहनों की बात करें तो हसीना को एक कार तोहफे में मिली हुई है. इसके अलावा उनके पास दो अपनी कारें भी हैं, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख टका है. तोहफे में मिली गाड़ी की वैल्यू इसमें शामिल नहीं. 

Advertisement

कितनी जमीन-जायदाद है देश के भीतर

जैसा कि ज्यादातर हाई-प्रोफाइल राजनैतिक हस्तियों के साथ दिखता रहा, कथित तौर पर हसीना के पास भी देश और बाहर काफी प्रॉपर्टी है. अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, हसीना के पास रियल एस्टेट की कीमत 18 मिलियन डॉलर से कुछ ज्यादा होगी, जिसमें बांग्लादेश ही नहीं, सिंगापुर और दुबई में भी जमीनें-घर हैं. ढाका में जिस इमारत को लूटा गया, उसकी कीमत 3 मिलियन डॉलर के लगभग है. बता दें कि वे पीएम के अपने कार्यकाल के दौरान भी यहीं रहती रहीं. इसके बदले उन्हें एक लाख टका हाउस अलाउंस मिलता था. 

कई जिलों में आवासीय और कमर्शियल प्रॉपर्टी

चटगांव में दो साल पहले हसीना की बहन के नाम पर डेढ़ मिलियन डॉलर का एक भवन लिया गया. सिलहट में एक फैमिली हाउस है जिसकी बाजार वैल्यू 1 मिलियन होगी. कॉक्स बाजार में लगभग 5 मिलियन डॉलर का वेकेशन हाउस भी है. इनके अलावा राजशाही और खुलना में भी हसीना या उनके करीबियों के नाम संपत्ति है. इनमें से कुछ आवासीय तो कुछ व्यावसायिक प्रॉपर्टी हैं. इनका किराया ही हर साल के साथ बढ़ता जाएगा जो हसीना की सालाना इनकम का हिस्सा होगा. 

कथित तौर पर बाहर भी अचल संपत्ति

एसेट्स मैगजीन की मानें तो सिंगापुर में उन्होंने अच्छा निवेश कर रखा है. साल 2009 से ये इनवेस्टमेंट लगातार दिखता रहा. वैसे इनमें से ज्यादातर चीजें उनके परिवार के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. वहीं दुबई में भी इस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर कमर्शियल प्रॉपर्टी बताई जाती रही. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट कहती है कि लंदन में भी उनके किसी रिश्तेदार के नाम पर काफी बड़ा भवन है. लेकिन कोई भी रिपोर्ट इन संपत्तियों की पुष्टि नहीं करती. 

Advertisement

खेती से बढ़ रहा मुनाफा

इलेक्शन के दौरान जारी एफिडेविट में हसीना ने अपनी आय का ज्यादातर स्त्रोत खेती-किसानी और पशुपालन को बताया था. साल 2022 में इससे उन्हें लगभग 78 लाख रुपए की इनकम हुई थी. ये भी आय का वो जरिया है, जिससे मुनाफा शायद ही घटे. पूर्व पीएम के पास लगभग साढ़े 7 लाख टका के फर्निचर भी हैं. 

इन क्षेत्रों में कर रखा है निवेश

हसीना ने टेलीकम्युनिकेशन, बैंकिंग और टैक्सटाइल समेत कई जगहों पर निवेश किया हुआ है. टैक्सटाइल वैसे भी बांग्लादेश में बड़ा  उद्योग है. ये देश अपने कपड़ों के निर्यात के लिए भी जाना जाता है.

अब बात करते हैं उस विवाद की, जिसमें शेख हसीना के पूर्व चपरासी का नाम आया था.

जहांगीर आलम पर चार सौ करोड़ बांग्लादेश टका यानी लगभग पौने तीन सौ करोड़ कीमत की प्रॉपर्टी होने का आरोप लगा था. जब हसीना विपक्ष में थीं, तब आलम उनके निवास सुधा सदन में काम करते थे. सत्ता में आने के बाद भी वे उनके पर्सनल स्टाफ बतौर काम करते रहे. ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलम खुद को बाहर वालों के सामने हसीना का पीए बताया करते और इसी तरह से पैसे बनाए थे. जुलाई में लगे आरोप के बाद वे कथित तौर पर अमेरिका भाग गए. सेंट्रल बैंक ने उनकी सारी संपत्ति फ्रीज कर दी. खुद हसीना ने मामले की तह तक जाने के आदेश दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement