Advertisement

कैसे होगा आफताब का नार्को टेस्ट, श्रद्धा को लेकर क्या सवाल करेगी पुलिस? पढ़ें- 10 सवालों के जवाब

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज नार्को टेस्ट करवाया जाएगा. ये टेस्ट अंबेडकर अस्पताल में होगा. इस दौरान आफताब को एक इंजेक्शन दिया जाएगा और आधी बेहोशी की हालत में उससे सवाल पूछे जाएंगे. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 50 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है.

आफताब पर गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या करने का आरोप है. (फाइल फोटो) आफताब पर गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या करने का आरोप है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

Shraddha Walker Murder Case: गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) का आज नार्को टेस्ट (Narco Test) कराया जाएगा. पुलिस को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट से आफताब कई सारे राज खोल सकता है, जिससे जांच में मदद मिल सकेगी. 

आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने का जुर्म कबूल तो कर लिया है, लेकिन अब तक पुलिस को अब भी पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं, जिससे श्रद्धा को इंसाफ मिल सके. 

Advertisement

1. आफताब का नार्को टेस्ट क्यों?

श्रद्धा हत्याकांड में अब तक पुलिस को कुछ हड्डियों के टुकड़ों के अलावा और कुछ हाथ नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि आफताब बार-बार बयान बदल रहा है, जिससे जांच भटक रही है. 

अदालत से नार्को टेस्ट की मंजूरी के लिए पुलिस ने दलील दी थी कि आफताब बार-बार बयान बदल रहा है और जांच में मदद नहीं कर रहा है, इसलिए उसके दावों की जांच के लिए नार्को टेस्ट जरूरी है.

पुलिस की अपील पर पिछले हफ्ते गुरुवार को साकेत कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दी थी. इस टेस्ट के लिए आफताब ने भी अपनी सहमति दी थी. क्योंकि नार्को टेस्ट में आरोपी की सहमति जरूरी है.

2. कहां होगा नार्को टेस्ट?

आफताब का नार्को टेस्ट अंबेडकर अस्पताल में होगा. टेस्ट के दौरान पुलिस के अधिकारियों के अलावा अस्पताल और फोरेंसिक साइंस लैब की टीम मौजूद रहेगी.

Advertisement

ये नार्को टेस्ट रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब करेगी. इस दौरान 4 से 5 फोरेंसिक साइंटिस्ट मौजूद रहेंगी. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी FSL ही करती है.

ये टेस्ट अस्पताल में इसलिए करवाया जाता है, क्योंकि वहां सारी सुविधाएं होती हैं. अगर टेस्ट के दौरान कुछ इमरजेंसी आती है तो आरोपी को अस्पताल में समय पर इलाज मिल सकता है.

3. कौन-कौन से सवाल पूछे जाएंगे?

पूछताछ के दौरान आफताब गुमराह कर रहा है. वो लगातार बयान बदल रहा है. ऐसे में पुलिस इस पूरी घटना को सिलसिलेवार तरीके से जानने की कोशिश करेगी. 

नार्को टेस्ट के जरिए श्रद्धा और आफताब से जुड़े हर सवाल का जवाब खोजा जाएगा. इसमें आफताब ने श्रद्धा की हत्या क्यों की? दोनों में झगड़े की वजह क्या थी? हत्या कैसे की? हत्या की योजना कब बनाई? श्रद्धा का सिर कहां है? शव के बाकी टुकड़े कहां है? जिससे शव काटा, वो आरी कहां है? श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल कहां है?

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 50 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है. ये सारे सवाल आफताब से पूछे जाएंगे.

4. नार्को टेस्ट से पहले क्या?

नार्को टेस्ट कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने FSL की टीम को रिक्वेस्ट भेज दी है. नार्को टेस्ट के दौरान ये टीम मौजूद रहेगी. इसकी वीडियोग्राफी भी यही टीम करती है.

Advertisement

इसके अलावा नार्को टेस्ट से पहले आरोपी की मेडिकल जांच भी की जाती है, ताकि पता चल सके कि उसे कोई बड़ी बीमारी तो नहीं है.

अगर आरोपी को मनोवैज्ञानिक, ऑर्गन से जुड़ी या कैंसर जैसी कोई बीमारी है तो नार्को टेस्ट नहीं किया जाता है. 

5. नार्को टेस्ट होगा कैसे?

इसके तहत इंजेक्शन में साइकोएक्टिव दवा मिलाई जाती है, जिसे 'ट्रूथ ड्रग' भी कहते हैं. इसमें सोडियम पेंटोथल नाम का केमिकल होता है. 

ये केमिकल जैसे ही नसों में उतरता है, शख्स कुछ मिनट से लेकर लंबे समय के लिए बेहोशी में चला जाता है.

बेहोशी से जागने के बाद वो आधी बेहोशी की हालत में चला जाता है. इस हालत में वो सब सच बोलता जाता है.

इस टेस्ट के लिए जो ड्रग दिया जाता है, वो बेहद खतरनाक होता है. जरा सी चूक हुई तो मौत भी हो सकती है, वो कोमा में जा सकता है, या जीवनभर के लिए अपाहिज हो सकता है.

6. झूठ नहीं बोल सकता क्या आरोपी?

माना जाता है कि आधी बेहोशी की हालत में आरोपी जो भी बोलता है, वो लगभग सच ही होता है. हालांकि, कुछ मामलों में शातिर अपराधी झूठ भी बोल देते हैं.

निठारी कांड के आरोपियों का भी नार्को टेस्ट कराया गया था, लेकिन कुछ साफ नहीं हो सका था. 2007 में हैदराबाद ट्विन ब्लास्ट में भी अब्दुल करीम और इमरान पर भी यही टेस्ट हुआ, लेकिन जांच में कुछ नया नहीं निकला.

Advertisement

7. पुलिस को क्या मदद मिलेगी इससे?

पुलिस को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट में आरोपी आफताब कई सारे राज खोल सकता है. अब तक आफताब ने बहुत सारी बातें बताई नहीं हैं या बताई भी हैं तो वो बार-बार पलट जा रहा है.

टेस्ट के दौरान 50 से ज्यादा सवाल पूछे जाएंगे, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलेगी. आफताब के जवाब के आधार पर पुलिस सबूत जुटा सकती है. 

इसी तालाब में आफताब ने श्रद्धा का सिर फेंकने की बात कही है. (फोटो-PTI)

8. क्या कोर्ट में मान्य होगा ये टेस्ट?

नहीं. नार्को टेस्ट के दौरान आरोपी का बयान कोर्ट में मान्य नहीं होता है. यानी, अगर आफताब सब सच बता भी देता है तो भी उससे अदालत में उसका दोष साबित नहीं कर सकते.

आफताब को दोषी साबित करने के लिए उसके खिलाफ सबूत जुटाने होंगे. हालांकि, कुछ परिस्थितियों में इसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है.

9. कब-कब हुआ है नार्को टेस्ट?

भारत में अब तक कई मामलों में नार्को टेस्ट किया जा चुका है. 2007 के निठारी कांड और 26/11 मुंबई हमले के दोषी आतंकी अजमल कसाब का नार्को टेस्ट करवाया गया था.

10. श्रद्धा हत्याकांड क्या है?

श्रद्धा वॉल्कर और आफताब पूनावाला लिव-इन में रह रहे थे. दोनों 2019 से रिलेशन में थे. मुंबई में एक ही कॉल सेंटर में जॉब करते ते.

Advertisement

उनके रिलेशन को घर वालों ने एक्सेप्ट नहीं किया, इसलिए दोनों इस साल दिल्ली आ गए और महरौली में एक फ्लैट में लिव-इन में रहने लगे.

दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. 18 मई की रात को भी दोनों में शादी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी. 

हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए. इन टुकड़ों को अलग-अलग जगह-जगह फेंक दिया ताकि पकड़ा न जा सके. 

पुलिस को अब तक शव के कुछ टुकड़े मिल चुके हैं. खोपड़ी की भी कुछ हड्डियां मिलीं हैं. इन्हें जांच के लिए भेजा गया है. आफताब ने महरौली के जंगल में एक तालाब में श्रद्धा का सिर फेंकने की बात कही है. उसकी निशानदेही पर अब तालाब को खाली करवाया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement