Advertisement

तलाक-ए-हसन सही या गलत? सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई... जानें तीन तलाक से कितना अलग है ये

तीन तलाक के बाद अब तलाक-एह-हसन पर रोक लगाने की मांग उठने लगी है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल हुईं हैं. सुप्रीम कोर्ट भी तलाक-ए-हसन की वैधता पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है. ऐसे में जानते हैं कि तलाक-ए-हसन क्या है? और ये तीन तलाक से कितना अलग है?

तलाक-ए-हसन की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. (फाइल फोटो) तलाक-ए-हसन की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

इस्लाम में तलाक की एक प्रथा तलाक-ए-हसन सही है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट अब इसकी वैधता पर विचार करेगा. 

तलाक-ए-हसन की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में आठ याचिकाएं दायर हुई थीं. इनमें एक याचिका गाजियाबाद की रहने वालीं बेनजीर हिना की भी है, जिसे उसके पति ने तलाक-ए-हसन के तहत तलाक दे दिया था. 

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. बेंच ने कहा कि वो व्यक्तिगत वैवाहिक विवादों में नहीं उलझेगी और सिर्फ तलाक-ए-हसन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

Advertisement

तलाक-ए-हसन इस्लाम में तलाक देने का एक तरीका है, जिसमें पति अपनी पत्नी को तीन महीने में तीन बार तलाक बोलकर तलाक देता है.

तलाक-ए-हसन क्या है? ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस्लाम में तलाक की क्या व्यवस्था है? दरअसल, इस्लाम में तलाक देने के तीन तरीके हैं. पहला है तलाक-ए-अहसन, दूसरा है तलाक-ए-हसन और तीसरा है तलाक-ए-बिद्दत. अब इन तीन तरीकों में से एक तलाक-ए-बिद्दत गैरकानूनी बन चुका है. इसे आम भाषा में तीन तलाक भी कहा जाता है. 

1. तलाक-ए-अहसनः इसमें शौहर बीवी को तब तलाक दे सकता है, जब उसका मासिक धर्म न चल रहा हो. इसे तीन महीने में वापस भी ले लिया जा सकता है, जिसे 'इद्दत' कहा जाता है. अगर इद्दत की अवधि खत्म होने के बाद भी तलाक वापस नहीं लिया जाता तो तलाक को स्थायी माना जाता है.

Advertisement

2. तलाक-ए-हसनः इसमें तीन महीने में तीन बार तलाक देना पड़ता है. ये तलाक बोलकर या लिखकर दिया जा सकता है. इसमें भी तलाक तभी दिया जाता है जब बीवी का मासिक धर्म न चल रहा हो. इसमें भी इद्दत की अवधि खत्म होने से पहले तलाक वापस ले सकते हैं. इस प्रक्रिया में तलाकशुदा शौहर और बीवी फिर से शादी कर सकते हैं, लेकिन ये तभी होता है जब बीवी किसी दूसरे व्यक्ति से शादी कर ले और उसे तलाक दे दे. इस प्रक्रिया को 'हलाला' कहा जाता है.

3. तलाक-ए-बिद्दतः इसमें शौहर, बीवी को एक ही बार में तीन बार बोलकर या लिखकर तलाक दे सकता है. तीन बार तलाक के बाद शादी तुरंत टूट जाती है. अब तीन तलाक देना गैर कानूनी है और ऐसा करने पर 3 साल तक की सजा का प्रावधान है. इस प्रक्रिया में भी तलाकशुदा शौहर-बीवी दोबारा शादी कर सकते थे, लेकिन उसके लिए हलाला की प्रक्रिया को अपनाया जाता है.

क्या है ट्रिपल तलाक पर कानून?

-  2017 में सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने ट्रिपल तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत को असंवैधानिक ठहराया. कोर्ट ने सरकार को तीन तलाक को रोकने के लिए कानून बनाने का आदेश दिया. 

- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने दिसंबर 2017 में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) बिल पेश किया. ये बिल लोकसभा से तो पास हो गया, लेकिन राज्यसभा में अटक गया. 

Advertisement

- इसके बाद 2019 में आम चुनाव के बाद सरकार ने कुछ संशोधन के साथ इस बिल को फिर पेश किया. इस बार ये बिल लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों से पास हो गया. 

- ये कानून तीन तलाक पर रोक लगाता है. तीन तलाक देने वाले दोषी पुरुष को 3 साल तक की सजा हो सकती है. इसके साथ ही पीड़ित महिला अपने और अपने नाबालिग बच्चे के लिए गुजारा भत्ता भी मांग सकती है.

तलाक-ए-हसन पर मुस्लिम पक्ष का क्या है कहना?

- पिछले साल गाजियाबाद की बेनजीर हिना ने तलाक-ए-हसन पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने तलाक-ए-हसन को मनमाना और तर्कहीन बताया था. साथ ही इसे आर्टिकल 14, 15, 21 और 25 के खिलाफ भी बताया था.

- हिना के पति की ओर से पेश हुए वकील एमआर श्मशाद ने अदालत में दलील दी कि सभी याचिकाओं में गैर-न्यायिक तलाक को अवैध ठहराने की मांग की गई है और इसी तरह की याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट पहले खारिज कर चुका है.

- श्मशाद ने ये भी कहा कि शरियत कानून हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 29 की तरह किसी भी तरह के तलाक को रेगुलेट नहीं करता है. 

- पिछले साल 11 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने तलाक-ए-हसन और एकतरफा तलाक को असंवैधानिक घोषित करने की मांग वाली याचिकाओं को मंजूर कर लिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement