Advertisement

अब बाइडेन के बेटे हंटर के खिलाफ खुला केस, जानें-क्या है बंदूक खरीद में फर्जीवाड़े का मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर पर आरोप हैं कि उन्होंने बंदूक खरीद के लिए कई बार झूठ बोला. उन्होंने ड्रग्स लेने की बात भी छिपाई. इस मामले में उनपर आरोप तय किए जा चुके हैं.

जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन. (फाइल फोटो) जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर किसी भी वक्त जेल जा सकते हैं. उन्हें अवैध रूप से बंदूर रखने के मामले में दोषी करार दिया गया है. ये पहली बार है जब अमेरिका में किसी मौजूदा राष्ट्रपति के बेटे पर आपराधिक आरोप तय हुए हैं. 

हंटर बाइडेन पर तीन आरोप तय किए गए हैं. मामला पांच साल पहले बंदूक की खरीद से जुड़ा है. उन पर बंदूक की खरीद के लिए झूठ बोलने का आरोप है. 

Advertisement

हंटर पर आरोप तय होने के बाद उनके पिता जो बाइडेन भी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने बाइडेन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू कर दी है.

क्या-क्या आरोप हैं हंटर पर?

गुरुवार को अदालत ने हंटर बाइडेन पर जिस मामले में आरोप तय किए हैं, वो 2018 में बंदूक की खरीद से जुड़े हैं. इस मामले में तीन आरोप तय हुए हैंः-

- पहलाः रिहेब से निकलने के दो महीने बाद अक्टूबर 2018 में हंटर ने कॉल्ट कोबरा स्पेशल स्टोर से एक बंदूक खरीदी थी.

- दूसराः बंदूक की खरीद के दौरान उन्हें जो फॉर्म भरा था, उसमें उन्होंने अपने ड्रग्स लेने की बात छिपाई थी. इस मामले में 10 साल की जेल हो सकती है.

- तीसराः कानूनन ड्रग्स लेने वाला व्यक्ति अपने पास बंदूक या कोई और हथियार नहीं रख सकता. पर हंटर ने ऐसा किया. इस मामले में उन्हें पांच साल की जेल हो सकती है.

Advertisement
जो बाइडेन और हंटर. (फाइल फोटो)

टैक्स चोरी का मामला भी चल रहा

हंटर बाइडेन बिजनेस डीलिंग्स को लेकर भी जांच के दायरे में रहे हैं. इस मामले को देख रहे एक विशेष काउंसिल ने कहा कि समय पर टैक्स का भुगतान नहीं करने की वजह से हंटर पर वॉशिंगटन या फिर कैलिफोर्निया में मामला चलाया जा सकता है.  

आरोप हैं कि हंटर बाइडेन ने जानबूझकर आयकर का भुगतान नहीं किया. वह 2017 और 2018 में 15 लाख डॉलर से अधिक का टैक्स रिटर्न समय पर दाखिल नहीं कर पाए. इन दो सालों में उनकी कमाई पर लगभग एक लाख डॉलर से अधिक का बकाया है. 

राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ेगा असर!

हंटर बाइडेन अक्सर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी रिपब्लिक पार्टी के निशाने पर रहे हैं. हंटर पर रिपब्लिकन पार्टी चीन और यूक्रेन सरकार से उनकी गतिविधियों की जांच करने की मांग कर चुकी है.

रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों का दावा है कि उनके पास सबूत हैं कि राष्ट्रपति बाइडेन कई बार अपने बेटे हंटर की बिजनेस डीलिंग्स में शामिल हुए हैं. हालांकि, उन्होंने कभी इसके सबूत नहीं दिए.

ट्रम्प और रिपब्लिकन सांसदों का आरोप है कि जिस समय जो बाइडेन उपराष्ट्रपति थे, उस समय यूक्रेन की एनर्जी कंपनी बरिस्मा के बोर्ड में हंटर भी थे. इतना ही नहीं, जुलाई 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूक्रेनी सरकार से जो और हंटर की जांच शुरू करने को कहा था.

Advertisement

हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडेन इन सभी आरोपों को खारिज करते हैं. उनका कहना है कि हंटर का व्हाइट हाउस में कोई पद भी नहीं है. और न ही उन्होंने अपने बेटे की बिजनेस डील पर चर्चा की है. जो बाइडेन का कहना है कि न्याय विभाग उनके परिवार के किसी भी सदस्य की जांच शुरू कर सकता है.

हंटर बाइडेन पर ऐसे समय आरोप तय हुए हैं, जब अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इसे जो बाइडेन के लिए झटका माना जा रहा है. क्योंकि बाइडेन अगले साल फिर दावेदारी पेश करने वाले हैं. लेकिन ये मामला उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर पानी फेर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement