Advertisement

क्यों अमेरिकी सरकार खत्म करना चाहती है एजुकेशन विभाग, क्या होगा इसके बाद नामी-गिरामी कॉलेजों का?

कटौती करने के क्रम में डोनाल्ड ट्रंप देश के एजुकेशन डिपार्टमेंट को ही बंद करने की बात कर रहे हैं. इसके लिए वे जल्द ही एग्जीक्यूटिव ऑर्डर दे सकते हैं. विभाग स्कूल-कॉलेजों की फंडिंग से लेकर कई जरूरी कामकाज देखता रहा. तो क्या इसके बंद होने से अमेरिकी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी असर होगा, या फिर ये वाकई गैरजरूरी विभाग है?

डोनाल्ड ट्रंप शिक्षा विभाग को बंद करने पर जोर दे रहे हैं. (Photo- Reuters) डोनाल्ड ट्रंप शिक्षा विभाग को बंद करने पर जोर दे रहे हैं. (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

चुनावी अभियान के दौरान ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई विभागों को बंद या वहां स्टाफ कम करने की बात की थी. अब वे वाइट हाउस में हैं, और कहे हुए को पूरा भी कर रहे हैं. एजुकेशन डिपार्टमेंट भी इसी कटौती का शिकार हो सकता है. वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कुछ रोज पहले ट्रंप ने इस बारे में प्लानिंग भी शेयर की. यूएस में दुनिया की नामी-गिरामी यूनिवर्सिटी हैं. ट्रंप के फैसले का उनपर क्या असर होगा?

Advertisement

ट्रंप के राज में फेडरल विभागों में कर्मचारियों पर होने वाला खर्च लगातार कम किया जा रहा है. एलन मस्क इसे देख रहे हैं. बहुत से डिपार्टमेंट में स्टाफ हटाया जा चुका, या छुट्टी पर भेजा जा चुका. वहीं कई विभाग बंद किए जा रहे हैं. एजुकेशन डिपार्टमेंट भी इनमें से एक है. यह विभाग अब तक स्कूल-कॉलेजों की फंडिंग देखता रहा. साथ ही यही तय करता है कि किस स्टूडेंट को किस कैटेगरी में रखा जाए. ये फंडिंग रोकी जा सकती है.

बता दें कि यूएस में स्कूल-कॉलेजों को मिलने वाली सरकारी फंडिंग लगभग 14 प्रतिशत रही. यूनिवर्सिटीज खासकर इस फंडिंग के भरोसे काफी काम करती रहीं. इसी फंड से प्रतिभाशाली लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति वाले स्टूडेंट्स के लिए ट्यूशन फीस कम हो जाती है. अब विभाग बंद हुआ तो इसका सीधा असर इस सब पर हो सकता है. 

Advertisement

एजुकेशन डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी लिंडा मैकमोहन ने शुक्रवार को फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में माना कि ट्रंप जल्द ही उनके विभाग पर ताला डलवा सकते हैं. उनके बयान के बाद से हंगामा मचा हुआ है. स्टूडेंट्स, पेरेंट्स से लेकर टीचर भी परेशान हैं कि राष्ट्रपति का फैसला उनपर क्या असर डालेगा. 

एजुकेशन विभाग ये तय नहीं करता कि बच्चे क्या पढ़ेंगे और क्या नहीं. स्कूल कैरिकुलम पर इसका कोई कंट्रोल नहीं. इसकी जगह वो फंडिंग देखता है. उसका काम कमजोर स्कूलों और बच्चों तक तमाम सुविधाएं पहुंचाना है. डिपार्टमेंट यह भी देखता है कि ग्रेजुएट हो चुके बच्चों को उनकी स्किल के मुताबिक काम मिल सके. इसके लिए वो कॉलेजों को निर्देश देता है. 

फिर ट्रंप क्यों बंद करना चाहते हैं इसे

ट्रंप अकेले नहीं, रिपब्लिकन्स लगातार इसपर जोर देते रहे. जनवरी में ही ट्रंप ने आरोप लगाया कि स्कूल बच्चों को रेडिकल और एंटी-अमेरिकन बना रहे हैं. यहां तक कि वे पेरेंट्स को इससे दूर रखते हैं ताकि वे अपने ही बच्चों में हो रहे बदलाव को न जान सकें. 

पिछले कई सालों से स्कूल-कॉलेजों में कई विवाद होते रहे. जैसे एक तबका LGBTQ+ को सपोर्ट करता, तो दूसरा उसका विरोध. कई कंजर्वेटिव्स ने कोशिश की कि जेंडर पर इस तरह की किताबें बैन कर दी जाएं. इसे लेकर डेमोक्रेट्स उल्टे भिड़े रहे. 

Advertisement

क्या होगा अगर विभाग बंद हो जाए 

भले ही राष्ट्रपति इसपर ताला डलवाने की बात कर रहे हैं लेकिन ये प्रोसेस है जरा मुश्किल. विभाग सत्तर के दशक के आखिर में कांग्रेस ने कानून पास करके बनाया था. अब इसे हटाने के लिए भी एक कानून बनाना होगा, जिसके लिए कांग्रेस की मंजूरी चाहिए. इसके अलावा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर की अपनी सीमाएं हैं. राष्ट्रपति इसके जरिए किसी डिपार्टमेंट के कामकाज में थोड़े बदलाव तो ला सकते हैं लेकिन उसे खत्म नहीं कर सकते. 

ट्रंप इस विभाग को कमजोर करना ही चाहें तो वे बजट में कटौती कर सकते हैं. या फिर नीतियों में कुछ छेड़छाड़ कर सकते हैं. लेकिन विभाग का शटर गिराने के लिए उन्हें सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से कानून पास कराना होगा, जो आसान नहीं. खासकर जबकि डेमोक्रेट्स पहले से इसका विरोध कर रहे हैं. 

क्या कामकाज रुक जाएंगे

भले ही ट्रंप इसे बंद करवा दें लेकिन वो सारे काम चलते रहेंगे, जो यह विभाग करता है. बच्चों को फाइनेंशियल एड मिलती रहेगी. हायर एजुकेशन एक्ट 1965 के तहत जरूरतमंद स्टूडेंट्स को लोन भी मिलेगा और लो बजट स्कूल-कॉलेजों को भी फेडरल फंडिंग मिलती रहेगी. हां, ये जरूर हो सकता है कि यह काम विभाग की जगह किसी निजी एजेंसी मिल जाए, या फिर राज्य खुद ही इसे देखने लगें. बदले में उन्हें निश्चित फंड मिल जाया करेगा. जहां तक कैरिकुलम की बात है तो इसे देखने का जिम्मा पहले भी राज्यों के पास था, अब भी रहेगा. ये भी हो सकता है कि केंद्र का इसपर कुछ हद तक कंट्रोल हो जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement