Advertisement

कौन है दिल्ली का अफसर प्रेमोदय खाखा? जिसपर लगे अपने दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप के आरोप

दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर रहे प्रेमोदय खाखा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर अपने दोस्त की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपी अफसर के साथ-साथ उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे में जानते हैं कि ये आरोप अफसर कौन था? और पीड़िता के साथ उसका क्या कनेक्शन था?

आरोपी प्रेमोदय खाखा. (फाइल फोटो) आरोपी प्रेमोदय खाखा. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

राजधानी दिल्ली के एक बड़े सरकारी अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अफसर पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप का आरोप है. पत्नी को इसलिए गिरफ्तार किया गया है, उस पर नाबालिग को प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन पिल्स देने का आरोप है.

दिल्ली पुलिस ने आरोपी अफसर प्रेमोदय खाखा और उसकी पत्नी सीमा रानी को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 13 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी. पर गिरफ्तारी 21 अगस्त को हुई. दोनों आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

मामला सामने आने के बाद दिल्ली में बवाल शुरू हो गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पीड़िता से मिलने की जिद पर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठी रहीं. वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आरोपी अफसर केजरीवाल प्रशासन के पसंदीदा अफसरों में से एक था. 

पर आरोपी अफसर है कौन?

- आरोपी अफसर प्रेमोदय खाखा दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर था. मामला सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

- इससे पहले खाखा इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेस (ICDS) में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुका है. ये महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन ही आता है.

Advertisement

- इसके अलावा खाखा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से भी जुड़ा रहा है. इतना ही नहीं, दिल्ली में ऑब्जर्वेशन होम फॉर बॉयज का इनचार्ज भी रहा है.

कैलाश गहलोत का OSD भी रहा है

- प्रेमोदय खाखा दिल्ली सरकार में बड़े पदों पर रहा है. वो केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत का ओएसडी भी रह चुका है.

- खाखा को 29 मार्च 2022 को तत्कालीन महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत का ओएसडी बनाया गया था.

- खाखा इस पर लगभग एक साल तक रहा था. मार्च में आतिशी मार्लेना के महिला एवं बाल विकास मंत्री बनने के बाद उसे ओएसडी के पद से हटा दिया गया था.

- इस समय खाखा के पास महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के अलावा और कोई पद नहीं था.

आरोपी अफसर प्रेमोदय खाखा और उसकी पत्नी सीमा रानी.

आरोपी और पीड़िता में क्या था कनेक्शन?

- आरोपी प्रेमोदय खाखा और पीड़िता के पिता, दोनों अच्छे दोस्त थे. 1 अक्टूबर 2020 को पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि उसके पिता की मौत कोविड की वजह से हुई थी. 

- पुलिस के मुताबिक, पिता की मौत होने के बाद आरोपी प्रेमोदय पीड़िता को अपने घर ये कहकर ले आया था कि वो उसकी देखरेख करेगा. 

Advertisement

- पीड़िता आरोपी के घर पर नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक रही. इस दौरान महीनों तक आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

- इस दौरान पीड़िता प्रेग्नेंट भी हो गई. लेकिन इस बारे में कुछ बताने की बजाय आरोपी की पत्नी सीमा ने पीड़िता को ही अबॉर्शन की दवा दे दी. 

- जनवरी 2021 में पीड़िता की मां उससे मिलने के लिए आई थी. तब वो अपनी मां के साथ वापस अपने घर चली गई थी.

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

- ये पूरा मामला ढाई साल से भी लंबे समय तक दुनिया से छिपा रहा. इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने काउंसलर को आपबीती बताई.

- पीड़िता के साथ जब ये सब हुआ, तब उसकी उम्र 14 साल थी. अभी वो 12वीं क्लास में पढ़ रही है. अपने साथ हुई इस ज्यादती की वजह से पीड़िता मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही थी.

- एक दिन उसे जब एंग्जायटी अटैक आया तो उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां उसने काउंसलर को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में सब बता दिया. इसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

कई धाराओं में केस दर्ज

- पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपति पर पॉक्सो एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 376(2)(f) (रिश्तेदार, गार्जियन, शिक्षक या महिला के भरोसेमंद होने पर उसके साथ रेप करना) और धारा 509 (शब्दों या इशारों से महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

- इसके अलावा आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 313 (महिला की सहमति के बगैर उसका गर्भपात करवाना) और 120B (आपराधिक साजिश) भी लगाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement