Advertisement

ठेकेदार से बना शूटर, 10 साल में 8 केस... असद के साथ एनकाउंटर में ढेर गुलाम की क्राइम कुंडली

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल असद अहमद और गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है. असद जहां अतीक अहमद का बेटा था तो वहीं गुलाम मोहम्मद भी उसका बहुत करीबी शूटर था. गुलाम पहले ठेकेदार था और बाद में वो शूटर बन गया.

गुलाम मोहम्मद. (फाइल फोटो) गुलाम मोहम्मद. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी के पास एनकाउंटर में मार गिराया. इस एनकाउंटर में असद का साथी और शूटर गुलाम को भी मार दिया गया. 

असद और गुलाम का एनकाउंटर झांसी में पारीछा डैम के पास हुआ. यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि असद और गुलाम को पुलिस जिंदा पकड़ना चाहती थी, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी.

Advertisement

उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी. तब से ही असद और गुलाम फरार थे. हत्याकांड के बाद दोनों पहले कानपुर आए, यहां से नोएडा पहुंचे और फिर दिल्ली के संगम विहार में दो हफ्ते से ज्यादा समय तक रुके रहे. बाद में दोनों अजमेर गए और वहां से झांसी आ गए. 

असद के बारे में तो सब जानते हैं कि वो अतीक अहमद का बेटा था. लेकिन शूटर गुलाम भी अतीक के खास करीबियों में था. वो कई सालों से अतीक अहमद के साथ काम कर रहा था. 

ठेकेदार से बना शूटर

गुलाम पहले ठेकेदार था. वो प्रयागराज के महंदौड़ी इलाके में रहता था. गुलाम स्थानीय बीजेपी नेता राहिल हसन का भाई था. उमेश पाल हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद 3 मार्च को उसके घर पर बुलडोजर चला दिया गया था.

Advertisement

पहली बार नगर निगम ठेकेदार चंदन सिंह की हत्या में गुलाम का नाम सामने आया था. चंदन सिंह की हत्या 2013 में हो गई थी. इसके बाद वो अतीक अहमद के संपर्क में आया. अतीक की धमकियों के बाद चंदन सिंह के परिजनों ने मुकदमा वापस ले लिया और 2018 में गुलाम को इस मामले में बरी कर दिया गया.

गुलाम ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. उसके साथ में ही सदाकत खान ने भी पढ़ाई की, जो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है. 

गुलाम ने 2015 में शादी की थी. उसकी दो बेटियां हैं. गुलाम के ऊपर आठ आपराधिक मामले दर्ज थे.

उमेश पाल हत्याकांड में क्या था रोल?

24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में उनके दो गनर्स की भी मौत हो गई थी. 

पुलिस को इस हत्याकांड में पांच शूटरों की तलाश थी. इनमें अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम मोहम्मद, गुड्डू मुस्लिम और साबिर शामिल हैं. सभी पर 5-5 लाख का इनाम है.

पुलिस ने पहले ही हत्याकांड में शामिल शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था.

उमेश पाल हत्याकांड की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी, उसमें गुलाम मोहम्मद एक दुकान के अंदर खड़ा दिखाई दिया था. इस हत्याकांड के बाद गुलाम और असद साथ में ही छिपे हुए थे और अपने ठिकाने बदल रहे थे.

Advertisement

झांसी तक ऐसे पहुंचे थे असद और गुलाम?

उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद और गुलाम सबसे पहले बाइक पर बैठकर कानपुर पहुंचे थे. कानपुर से दोनों ने बस ली और नोएडा डीएनडी पर उतरे. 

नोएडा डीएनडी पर पहले से ही दोनों के कई साथी मौजूद थे. इन्होंने दोनों को ऑटो में बैठाया में दिल्ली के संगम विहार लेकर गए. संगम विहार में असद और गुलाम 15 दिन तक रुके.

दिल्ली में दो हफ्ते से ज्यादा तक वक्त बिताने के बाद दोनों अजमेर पहुंचे. अजमेर में भी दोनों कुछ दिन तक रुके. अजमेर से दोनों झांसी चले गए.

उमेश पाल हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ?

- 24 फरवरी: प्रयागराज में उमेश पाल और दो गनर्स का मर्डर.
- 25 फरवरी: उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर मामला दर्ज. 
- 27 फरवरी: अतीक की पत्नी शाइस्ता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया, पुलिस उसके नाबालिग बेटों को घर से उठाकर ले गई.
- 27 फरवरी: पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को ढेर किया. उमेश पाल की हत्या में शूटरों ने जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था. यह कार अरबाज के घर के बाहर मिली थी. 
पुलिस ने एलएलबी स्टूडेंट सदाकत खान को गिरफ्तार किया. सदाकत के हॉस्टल रूम में ही हत्या की साजिश रची गई थी.
- 3 मार्च : पुलिस ने शूटरों की पहचान की. शूटरों की पहचान असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के तौर पर हुई. 
- 4 मार्च: अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे सुधार गृह भेजे गए.
- 5 मार्च: शूटरों पर इनाम ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया.
- 6 मार्च: उमेश पर पहली गोली चलाने वाले शूटर विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर. 
- 10 मार्च: अशरफ से बरेली जेल में मिलने वाले 2 गुर्गे फुरकान और राशिद गिरफ्तार. 
- 18 मार्च : वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार का मालिक रुखसार अहमद गिरफ्तार.
- 28 मार्च: दिल्ली से  खालिद और जीशान गिरफ्तार, असद और गुलाम को दी थी पनाह.
- 31 मार्च: दिल्ली से जावेद गिरफ्तार, उमेश की हत्या के बाद असद और गुलाम से की थी मुलाकात.
- 13 अप्रैल: असद और गुलाम का एनकाउंटर.
- 13 अप्रैल: पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक और अशरफ.

Advertisement

4 का एनकाउंटर, 3 की तलाश जारी 

पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. अब पुलिस ने असद और गुलाम का एनकाउंटर कर दिया. तीन शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश जारी है. इससे पहले पुलिस ने दो शूटरों अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement