फैक्ट चेक: ओडिशा में बीजेपी नेता के बीच हुई झड़प का पुराना वीडियो आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर वायरल
क्या तमिलनाडु में एक हालिया रैली के दौरान कुछ लोगों ने एक बीजेपी नेता को पीट दिया? सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये कुछ लोग ऐसा ही बोल रहे हैं. वीडियो में भीड़ के बीच किसी वाहन पर बैठे एक शख्स को कुछ लोग जबरन घसीट कर जमीन पर गिरा देते हैं, और उसके साथ मारपीट करने लगते हैं. झड़प के बीच लोग एक शख्स के कपड़े भी फाड़ देते हैं. वीडियो में मौजूद लोग हाथों में भगवा झंडे पकड़े हैं.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये वीडियो अक्टूबर 2023 का है जब ओडिशा में हुई एक रैली के दौरान कुछ बीजेपी नेताओं की आपस में झड़प हो गई थी.